दूसरे दिन भी नहीं खुल सका अलीगढ़ का खाता

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में बालक-बालिका के जूनियर व बालक सीनियर वर्ग

By Edited By: Publish:Fri, 30 Sep 2016 02:58 AM (IST) Updated:Fri, 30 Sep 2016 02:58 AM (IST)
दूसरे दिन भी नहीं खुल सका अलीगढ़ का खाता

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में बालक-बालिका के जूनियर व बालक सीनियर वर्ग के लीग मुकाबले गुरुवार को स्पो‌र्ट्स स्टेडियम व डीएस कॉलेज में खेले गए। शुक्रवार को क्वार्टर मुकाबले खेले जाएंगे।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर-14 बालक वर्ग में फैजाबाद ने झांसी को 1-0, लखनऊ ने देवीपाटन को 1-0, स्पो‌र्ट्स कॉलेज सैफई ने कानपुर को 2-0 से मात दी। मीरजापुर ने बरेली को 6-0, इलाहाबाद ने लखनऊ को 2-0 और गोरखपुर ने मेरठ को 5-0 से हराया। अलीगढ़ व चित्रकूट के बीच खेला गया मैच बिना किसी गोल के बराबरी पर रहा। मुरादाबाद के साथ मैच में सहारनपुर की टीम वॉक ओवर कर गई। इसी वर्ग के दूसरे चक्र में लखनऊ ने इलाहाबाद को 2-1, झांसी ने मीरजापुर को 3-1, गोरखपुर ने सहारनपुर को 1-0, वाराणसी ने कानपुर को 1-0, देवीपाटन ने अलीगढ़ को 2-0 से हराया। मुरादाबाद से मुकाबले में मेरठ की टीम वॉक ओवर कर गई।

अंडर-14 बालिका वर्ग में लखनऊ ने अलीगढ़ को 2-0, स्पो‌र्ट्स कॉलेज गोरखपुर ने मुरादाबाद को 5-0, मेरठ ने आगरा को 5-0, वाराणसी ने इलाहाबाद को 1-0, फैजाबाद ने मीरजापुर को 1-0 से मात दी। लखनऊ ने देवीपाटन को 4-0, वाराणसी ने सहारनपुर को 2-0 से हराया। बरेली व अलीगढ़ टीमों का मैच बिना किसी गोल के बराबरी पर रहा। मेरठ ने अलीगढ़ को 7-0, आगरा ने फैजाबाद को 1-0, लखनऊ ने कानपुर को 6-0, स्पो‌र्ट्स कॉलेज गोरखपुर ने आजमगढ़ को 6-0, इलाहाबाद ने बरेली को 1-0 व सहारनपुर ने अलीगढ़ को 3-0 से हराया। मुरादाबाद व झांसी, लखनऊ व वाराणसी और फैजाबाद व सहारनपुर की टीमें बिना किसी गोल के बराबरी पर रहीं।

अंडर-19 बालक वर्ग में लखनऊ ने इलाहाबाद को 3-1, झांसी ने मेरठ को 4-0, फैजाबाद ने कानपुर को 1-0, मुरादाबाद ने वाराणसी को 2-1, आगरा ने देवीपाटन को 2-0, स्पो‌र्ट्स कॉलेज लखनऊ ने अलीगढ़ को 3-0 से हराया। लखनऊ ने मेरठ को 4-1, गोरखपुर ने इलाहाबाद को 3-1, फैजाबाद ने बरेली को 1-0 से हराया। बरेली व मीरजापुर और आजमगढ़ व सहारनपुर की टीम बिना गोल के बराबरी पर रहीं। अलीगढ़ व आजमगढ़ की टीम 1-1 से बराबरी पर रहीं।

chat bot
आपका साथी