राधा-कृष्ण के बाल स्वरूपों ने मनमोहा

अलीगढ़ : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में कस्बे के केशव कुंज स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 01:09 AM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 01:09 AM (IST)
राधा-कृष्ण के बाल   
स्वरूपों ने मनमोहा

अलीगढ़ : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में कस्बे के केशव कुंज स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय में मंगलवार को जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। इस मौके पर हुई रूप सज्जा प्रतियोगिता में राधा-कृष्ण के बाल रूपों ने मन मोहा। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी अनिल सारस्वत ने दीप जलाकर किया। नन्हें-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने राधा व श्रीकृष्ण, शंकर-पार्वती, दुर्गा, काली आदि के स्वरूप धारण कर रूप सज्जा प्रतियोगिता में प्रतिभा को प्रदर्शित किया। डांस प्रतियोगिता में

मोहनी प्रथम, तनु द्वितीय, नंदनी व निशांत तृतीय, रूप सज्जा में दीपिका-सुमित प्रथम, साक्षी-सलोनी द्वितीय, सुमायल-इलमा तृतीय स्थान पर चुने गए, जिन्हें पुरस्कृत किया गया। निर्णायक मंडल में विवेक शर्मा स्टार, नीरज गुप्ता, मनोज कुमार आदि शमिल थे। आयोजन में भानु प्रताप, सुंदर सिंह, चंद्रशेखर, मयंक प्रताप, बेबी सिंह, नीरज, रमा, उमा, सपना, विकास, अंकित का सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवकांत रावत, हरिपाल सिंह, जितेंद्र सिंह राघव, करन माहौर, गजेंद्र सिंह राघव, अजय सिंह, रजनी शर्मा, रूबी सिंह, उर्मिला सिंह, दिव्या रावत, राजकुमारी शर्मा, श्याम सिंह, राहुल शर्मा, हरेंद्र सिंह, हिमांशु शर्मा, डोलेश लवानिया आदि शिक्षक मौजूद थे।

राधा-कृष्ण रूपसज्जा में बच्चों ने मन मोहा

अतरौली : कस्बा में स्थित एचजी हायर सेकंड्री स्कूल में राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक सुरेंद्र कुमार वाष्र्णेय ने दीप जलाकर किया। प्रतियोगिता में राधा-कृष्ण के स्वरूप में सजे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में प्रगति प्रथम, परी वाष्र्णेय द्वितीय व तीसरे स्थान पर रहे शिवम को प्रबंधक सुरेंद्र वाष्र्णेय ने पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में 19 राधा-कृष्ण स्वरूपों ने भाग लिया। इस मौके पर सागर वाष्र्णेय, मोहित वाष्र्णेय, रेखा शर्मा, सीमा देवी, लक्ष्मी, बोबी, शिभुल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी