निलंबित हुए 12 छात्रों के एएमयू में प्रवेश पर रोक

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 23 अप्रैल की रात हुई हिंसक घटनाओं में लिप्त होने के आरोप म

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 01:38 AM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 01:38 AM (IST)
निलंबित हुए 12 छात्रों के  एएमयू में प्रवेश पर रोक

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 23 अप्रैल की रात हुई हिंसक घटनाओं में लिप्त होने के आरोप में निलंबित 12 छात्रों के कैंपस में प्रवेश पर लगा दी गई है। उन्हें हॉस्टल से भी निकालने के आदेश जारी किए गए हैं।

प्रॉक्टर दफ्तर से जारी सूचना के अनुसार निलंबित छात्रों में मोहम्मद मोहसिन इकबाल, फहीम अख्तर, अजहर अमानी वजीर, मोहम्मद सादिक, मोहम्मद सुहेब, मोहम्मद आमिर खान, मोहम्मद जुरेज, मोहम्मद आमिर खान उर्फ चौधरी, मोहम्मद खालिद अली, जैदुल इस्लाम शेरवानी, शाहजमा खान उर्फ शेखू व आमिर खान शामिल हैं। आरोप है कि इन छात्रों ने कथित रूप से 150 से अधिक सहयोगियों के साथ प्रॉक्टर दफ्तर में फाय¨रग, आगजनी की घटनाओं में भाग लिया। प्रॉक्टर दफ्तर, डीएसडब्ल्यू दफ्तर व गेस्ट हाउस नंबर-2 पर खड़े वाहनों में आग लगाई। कुलपति आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। अवैध हथियारों से कैंपस में भय व आतंक का माहौल पैदा किया। ये छात्र जिन हॉलों में रह रहे हैं, उनके प्रोवोस्ट से कहा गया है कि तत्काल प्रभाव से इनसे कमरे खाली करा लें। पहले निलंबित होने वालों में अल्तमस व यूनुस का नाम भी आ रहा था, लेकिन प्रॉक्टर कार्यालय ने इससे इन्कार किया है।

chat bot
आपका साथी