कासिमपुर ब्लास्ट में एसओ समेत आठ के हुए बयान

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : हरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना में ब्लास्ट से चार मजदूरों के चीथड़े उड़ गए

By Edited By: Publish:Fri, 29 May 2015 01:36 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2015 01:36 AM (IST)
कासिमपुर ब्लास्ट में एसओ  समेत आठ के हुए बयान

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : हरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना में ब्लास्ट से चार मजदूरों के चीथड़े उड़ गए थे। इसके बाद हुई तोड़फोड़ एवं आगजनी में 300 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट हुई थी। जांच को जवां से सिविल लाइन के लिए रेफर कर दिया। सिविल लाइन पुलिस ने एसओ जवां समेत आठ लोगों के बयान लिए हैं।

तीन मई की सुबह साढ़े नौ बजे कासिमपुर स्थित हरदुआगंज तापीय परियोजना में ईको कंपनी के कर्मी काम कर रहे थे। वेल्डिंग के लिए यहीं रखे एसिटिलीन व ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर अचानक फट गए। ब्लास्ट में चार मजदूरों की मौत हो गई थी। गुस्साए लोगों ने पथराव किया था, जिसमें सीओ तृतीय सोमवीर सिंह एवं एसपी सिटी के चालक समेत एक दर्जन लोग चोटिल हो गए थे। आगजनी, पथराव में 300 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

एक मुकदमा सीआइएसएफ के कमांडर प्रदीप कांधान और दूसरे मुकदमे के वादी खुद एसओ जवां डा.विनोद कुमार हैं। इसमें 25 लोग नामजद समेत 300 पर मुकदमा दर्ज किया गया था। सिविल लाइन पुलिस द्वारा शुरू की गई तफ्तीश की शुरूआत हो गई है। एसओ जवां विनोद कुमार, कासिमपुर चौकी प्रभारी वासुदेव यादव, सीआइएसएफ के कमांडर एवं स्टाफ के बयान हो चुके हैं। अभी कुछ और के बयान होना बाकी हैं।

मुकदमे के वादी समेत आठ लोगों के बयान हो चुके हैं। दोषी लोगों की निश्चित रूप से गिरफ्तारी की जाएगी। प्रशासन द्वारा की जा रही जांच का भी पुलिस को इंतजार है।

-आरके सिंह, एसएसआइ सिविल लाइन

chat bot
आपका साथी