आपदा से निपटने के सीखेंगे गुर

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : आपदा से प्रभावित जिले के लोगों को अब आपदा से निपटने का गुर सिखाया जाएगा। प

By Edited By: Publish:Sat, 03 Jan 2015 01:56 AM (IST) Updated:Sat, 03 Jan 2015 01:56 AM (IST)
आपदा से निपटने के सीखेंगे गुर

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : आपदा से प्रभावित जिले के लोगों को अब आपदा से निपटने का गुर सिखाया जाएगा। प्रदेश राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण जिले में कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम संचालित करने के लिए जिलास्तर पर 90 मास्टर प्रशिक्षक प्रशिक्षित किए जाएंगे, जो ग्राम पंचायतों में लोगों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण में आपदा से निपटने के गुर सिखाएंगे।

मास्टर प्रशिक्षक में अध्यापक, लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, एएनएम, शिक्षामित्र, आगनबाड़ी, सुपरवाइजर, आशा, पंचायत के प्रतिनिधि, समुदाय के गणमान्य लोग, एनसीसी/एनएसएस, स्काउट एंड गाइड, नेहरू युवा केंद्र, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, प्रातीय रक्षक दल, स्वयं सहायता समूह, स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि आदि शामिल किए जाएंगे।

राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में यहां के 14 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। यही लोग अब जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में प्रशिक्षण देंगे। इसके लिए पांच जनवरी से धनीपुर विकास खंड कार्यालय स्थित ग्राम्य विकास विभाग के प्रशिक्षण केंद्र में व्यवस्था की गई है। पहला कार्यक्रम पांच से आठ, दूसरा नौ से 12 और तीसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 से 18 जनवरी तक होगा। यह आवासीय व्यवस्था होगी।

इनका कहना है

जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्य पूरा होने के बाद ग्राम स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। ग्राम स्तर पर 50-50 लोगों की टीम बनाई जाएगी। करीब 120 गांवों में यह कार्यक्रम चलाया जायेगा।

-डॉ. वीके सिंह, एडीएम फाइनेंस

chat bot
आपका साथी