फाइनेंसरों के ठिकाने खुद तलाशेगी सीआइडी

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : महाराष्ट्र के किसानों से लाखों की ठगी करके फरार फाइनेंसरों की तलाश करने सी

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 02:34 AM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 02:34 AM (IST)
फाइनेंसरों के ठिकाने  खुद तलाशेगी सीआइडी

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : महाराष्ट्र के किसानों से लाखों की ठगी करके फरार फाइनेंसरों की तलाश करने सीआइडी की टीम जल्द ही अलीगढ़ पहुंचेगी। महाराष्ट्र सीआइडी के सीओ जीआर शैलके ने बताया कि इसके लिए स्थानीय पुलिस को कई बार पत्र लिखे जा चुके हैं, लेकिन सहयोग न मिलने पर सीआइडी खुद आरोपियों की तलाश करेगी। अभियुक्तों के फुटेज जारी कराए जा रहे हैं।

महाराष्ट्र के जिला अकोला के थाना खदान में धोखाधड़ी और ठगी का यह मुकदमा दो साल पहले दस लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था। आरोप था कि महाराष्ट्र के अकोला जिले में अभियुक्तों ने ग्लोबी कोचर फाइनेंशियल कंपनी खोलकर किसानों को चार फीसद ब्याज दर पर ऋण देने की योजना चलाई थी। फाइनेंसरों के झांसे में अकोला जिले के 110 किसान आ गए। शातिरों ने किसानों से उनके खेतों के कागजात लेते हुए प्रोसेसिंग फीस और कंपनी के नाम डिमांड ड्राफ्ट ले लिए। किसानों को कर्ज दिए बगैर फाइनेंसर कंपनी बंद करके फरार हो गए। मामले की जांच महाराष्ट्र सीआइडी को सौंप दी गई। भगोड़े फाइनेंसर में एडीए कालोनी, सासनीगेट के प्रेम सिंह व रहीसपाल फिलहाल जेल में हैं। बाकी आठ में नितिन अरोरा, शेखर गुप्ता आरकेपुरम, विपिन मित्तल सराय दीनदयाल, राम कंसाना, जितेंद्र शाहू, ब्रजपाल सिंह उर्फ बीपी सिंह, मनोरंजन त्रिपाठी व इमरान अजीम फरार हैं।

chat bot
आपका साथी