शीतगृह मालिकों-किसानों में नोकझोंक

अलीगढ़ : सीडीओ के सामने ही आलू किसानों व शीतगृह स्वामियों नोकझोंक हो गई। विकास भवन सभागार में सीड

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 12:52 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 12:52 AM (IST)
शीतगृह मालिकों-किसानों में नोकझोंक

अलीगढ़ : सीडीओ के सामने ही आलू किसानों व शीतगृह स्वामियों नोकझोंक हो गई।

विकास भवन सभागार में सीडीओ दीपक मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में आलू किसानों की समस्याएं सुनी गईं।

किसान राजपाल शर्मा ने कहा कि शीतगृह स्वामी 52.300 किग्रा वजन का पैकेट लेते हैं। बिक्री के समय उसकी कीमत 50 किग्रा वजन की दर से दी जाती है। खराब होने पर भरपाई भी नहीं की जाती।

नवाब सिंह ने भंडारण व निकासी के समय पल्लेदारों की समस्या बताई। भंवरपाल सिंह चौहान ने आलू विपणन के समय तौल व मंडी में होने वाली समस्याओं को गिनाया।

शीतगृह स्वामी गिरिराज माहेश्वरी व राजेश पाल सिंह ने कहा कि किसानों के आरोप निराधार हैं। कोई दबाव नहीं है, वह आलू बेचने के लिए स्वतंत्र हैं। कोई अतिरिक्त प्रभार नहीं लिया जाता।

सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह दोनों पक्षों को बुलाकर प्रभार तय करें। किसानों को पक्की रसीद दिलवाएं। बैठक में अलीगढ़ कोल्ड स्टोरेज ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गिर्राज गोदानी, संदीप मित्तल, मनोज अग्रवाल, संजय दिवाकर व मणिराम पंडित मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी