आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की सेहत जांची

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : डीएम व सीडीओ के गोद लिए दो-दो गांवों में बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण शु

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 12:48 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 12:48 AM (IST)
आंगनबाड़ी केंद्रों पर  बच्चों की सेहत जांची

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : डीएम व सीडीओ के गोद लिए दो-दो गांवों में बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण शुरू हो गया है। मंगलवार को इगलास के तोछीगढ़ व धनीपुर विकास खंड के अधौन में विशेष शिविर लगाकर बच्चों की सेहत जांची गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी एमजेड खान ने बताया कि अधौन में 50 बच्चों की जांच हुई है। इसमें 17 बच्चे अति कुपोषित हैं। जेबा नाम की चार माह की बच्ची के पैर मुड़े हुए हैं। उसे दीनदयाल अस्पताल भेजा गया है। यहां डा. बृजमोहन, डा. अनूप गर्ग, रमणी, बीडीओ लाल सिंह, डब्ल्यूएचओ के पीयूष, यूनिसेफ के प्रवीण, युवराज ंिसह, ग्राम प्रधान अहमद सलीम व मुख्य सेविकाएं मौजूद रहे।

तोछीगढ़ में 22 अति कुपोषित बच्चे हैं। दोनों ग्राम पंचायतों में बुधवार को भी जांच शिविर लगेगा। बुधवार को लोधा के बरौला जाफराबाद व अकराबाद के अकराबाद में भी सुबह 11 बजे से कैंप लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी