मेरे घर आना मां

By Edited By: Publish:Thu, 25 Sep 2014 01:54 AM (IST) Updated:Thu, 25 Sep 2014 01:54 AM (IST)
मेरे घर आना मां

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : मां भगवती को मनाने के विशेष पर्व नवरात्र का शुभारंभ गुरुवार से हो रहा है। शारदीय नवरात्र का विशेष महत्व होने के चलते बुधवार को पूरा शहर देवी आराधना की तैयारी में जुटा रहा। पूजन सामग्री खरीदने के लिए दुकानों पर भीड़ लगी रही। मातारानी के लिए श्रृंगार, पूजन घट स्थापना की सामग्री खरीदी। घरों में भी तैयारियां चलती रहीं। भक्त मां के स्वागत के लिए तैयार हैं।

दोपहर में नौरंगाबाद, फूल चौक सब्जी मंडी, महावीरगंज, रेलवे रोड, दुबे पड़ाव के बाजारों में जबर्दस्त भीड़ थी। महिलाओं ने कलश, नारियल, धूप, दीप, माता के श्रृंगार के सामान की खरीदारी की। व्रत के लिए फल आदि भी खरीदे गए।

मंदिरों में सजावट

शहर के देवी मंदिरों में भव्य सजावट की गई है। नौरंगाबाद नौ देवी मंदिर शाम से ही रोशनी से जगमगा उठा। रोडवेज बस अड्डे पर चामुंडा देवी, रावणटीला पर देवी मंदिर भी सजाया गया है। पथवारी मंदिरों में भी साफ-सफाई की गई।

chat bot
आपका साथी