UP Weather2019: कर लें तैयारी इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड, ये बन रहे कारण Agra News

पूर्णिमा पर हुई शरद की दस्‍तक। दिवाली के बाद बदल जाएगी मौसम की रंगत। दिसंबर में दो डिग्री पहुंच सकता है पारा।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 03:58 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 08:24 PM (IST)
UP Weather2019: कर लें तैयारी इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड, ये बन रहे कारण Agra News
UP Weather2019: कर लें तैयारी इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड, ये बन रहे कारण Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। शरद पूर्णिमा से सर्दी ने दस्तक दे दी है, दिन में धूप के बाद रात में ठंडी हवा चल रही हैं। हवा से दीवाली के बाद पारा नीचे जाएगा, दिसंबर में पारा दो डिग्री तक पहुंचने से कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है।

गर्मी, बारिश के बाद इस बार कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। शरद पूर्णिमा से सर्दी की शुरुआत हो गई, दिन में तेज धूप निकली। रात को ठंडी हवा चलने लगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दीवाली के बाद तापमान में लगातार गिरावट आएगी। नवंबर के प्रथम सप्ताह में न्यूनतम तापमान 12 से 15 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं, अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी। दिसंबर में कोहरा छाने के साथ तापमान दो डिग्री तक पहुंच सकता है। पिछले साल दिसंबर में पारा 2.9 डिग्री दर्ज किया गया था। फरवरी तक तापमान में लगातार गिरावट दर्ज होगी, इसके बाद तापमान बढ़ने लगेगा।

तेज धूप, रात को ठंडक

रविवार को दिन में तेज धूप निकली, दोपहर एक बजे के बाद धूप तेज होती गई। शाम को मौसम का मिजाज बदलने लगा, रात को ठंडी हवा चलने लगीं। इससे अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 21.2 डिग्री दर्ज किया गया।

विशेषज्ञ की राय

मौसम बदलने पर वायरल संक्रमण के साथ एलर्जिक इन्फेक्शन हो रहे हैं, यह अस्थमा रोगियों के लिए घातक हो रहा है। एक्यूट अटैक के केस आने लगे हैं।

डॉ. संतोष कुमार, विभागाध्यक्ष टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट एसएन मेडिकल कॉलेज

यह मौसम खान पीने के लिए अच्छा होता है लेकिन जिन लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कम है, उन्हें फेफड़े संबंधित इन्फेक्शन और स्वाइन फ्लू की आशंका रहती है।

डॉ. मृदुल चतुर्वेदी, फिजीशियन एसएन मेडिकल कॉलेज

सर्दी की शुरुआत में नवजात और पांच साल से कम उम्र के बच्चों में वायरल संक्रमण बढ़ जाते हैं। बच्चों को सर्दी से बचाना चाहिए।

डॉ. नीरज यादव, बाल रोग विशेषज्ञ एसएन मेडिकल कॉलेज

chat bot
आपका साथी