Weather Update: तेज हवाओं संग गिरीं राहत की बूंदें, सुहावना हुआ मौसम, ऐसा रहेगा आने वाले दिनों का हाल

Agra Weather Update मौसम का मिजाज मई के आखिरी सप्ताह में बदल रहा है तापमान 40 डिग्री के करीब अटक गया था। शुक्रवार को आगरा में दिन में तेज धूप निकली लेकिन शाम को तेज हवाओं के साथ आई बौछार से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

By Abhishek SaxenaEdited By: Publish:Fri, 27 May 2022 06:37 PM (IST) Updated:Fri, 27 May 2022 06:37 PM (IST)
Weather Update: तेज हवाओं संग गिरीं राहत की बूंदें, सुहावना हुआ मौसम, ऐसा रहेगा आने वाले दिनों का हाल
Agra Weather Update: शुक्रवार को आगरा के कई हिस्सों में हुई बारिश

आगरा, जागरण टीम। शुक्रवार को मौसम ने अलग-अलग रंग दिखाए। सुबह तेज धूप के साथ हुई तो शाम आते-आते बादल घिरने के साथ तेज हवाएं चलने से मौसम सुहाना हो गया। हल्की बूंदाबांदी ने उमस और गर्मी से अकुलाए लोगों को राहत दी। स्थिति यह थी कि सुबह से ही मौसम गर्म रहा।

तेज धूप और गर्मी ने लोगों को परेशान किया, लेकिन शाम होते-होते बादलों में काले काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं। बूंदाबांदी भी शुरू हो गई। शहर के लेकर देहात के कई हिस्सों में बारिश हुई।

मौसम हुआ सुहाना

बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया और दिन भर झुलसती धूप और परेशान करती गर्मी के बाद ठंडी हवाओं ने लोगों को राहत दी। बारिश से तापमान में गिरावट आई, तो उमस में भी महसूस की गई।

विभाग का था पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने मौसम में करवट आने की घोषणा अपने पूर्वानुमान में की थी कि शुक्रवार को बारिश हो सकती है। अनुमान सटीक रहा। बारिश के चलते तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 41.6 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रहा। लोगों ने खूब उठाया लुत्फ चिलचिलाती गर्मी और तेज धूप के बाद शाम को मौसम सुहाना हुआ, तो मानों लोगों की मुंह मांगी मुराद पूरी हो गई। युवा दोस्तों और परिवार के साथ घूमने निकल आए। महिलाओं ने भी मौसम का पूरा लुत्फ उठाया। आने वाले दिनों में भी आसमान साफ रहेगा।

आने वाले दिनों का मौसमतिथि, अधिकतम, न्यूनतम

28 मई, 41.0, 26.0

29 मई, 42.0, 27.0

30 मई, 42.0, 27.0

31 मई, 41.0, 27.0

01 जून, 41.0, 27.0

02 जून, 42.0, 28.0

ये भी पढ़ें...

Taj Mahal: ताज के पार्श्व में मॉक ड्रिल, जल्द दुरुस्त होंगे येलो जोन के सीसीटीवी

मौसम के बदलाव में लू लगने पर करें ये उपाय

- व्यक्ति को ओ.आर.एस. का घोल , छाछ या शर्बत पिलाएं।

- यदि आराम न मिले तो उसे तुरंत नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाएं।

- लू लगे व्यक्ति को छाया, पंखे, कूलर के सामने लिटाएं।

- शरीर का तापमान कम करने के लिए शरीर, गर्दन, सिर और पेट पर ठंडे पानी से गीला किया कपड़ा रखें।

chat bot
आपका साथी