Positive News: बरसों बाद चंबल जैसा हुआ यमुना का पानी, वायु प्रदूषण भी कम

नदी में जलस्‍तर भी बढ़ा और पानी में नहीं अब काला रंग। संतोषजनक स्थिति में शहर की वायु गुणवत्ता।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 09:11 AM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 09:11 AM (IST)
Positive News: बरसों बाद चंबल जैसा हुआ यमुना का पानी, वायु प्रदूषण भी कम
Positive News: बरसों बाद चंबल जैसा हुआ यमुना का पानी, वायु प्रदूषण भी कम

आगरा, जागरण संवाददाता। लॉकडाउन का लाभ प्रकृति को भरपूर मिल रहा है। गंदगी फैलाने वाले यमुनोत्री से लेकर आगरा तक घरों में कैद हुए तो कालिंदी का पानी भी साफ हो उठा। इस समय यमुना नदी की धारा, चंबल नदी के जैसी है। पानी से काला रंग गायब हो चुका है, इसके अलावा जरा भी कचरा नहीं। जलस्‍तर में भी वृद्धि हुई है। वहीं शहर की आबोहवा में भी सुधार जारी है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार आगरा में मंगलवार को वायु गुणवत्ता संतोषजनक स्थिति में बरकरार रही। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 84 दर्ज किया गया, जो कि सोमवार के एक्यूआइ 87 से कम था। यहां हवा में घुले अति सूक्ष्म कणों की मात्रा अधिक रही।

सीपीसीबी द्वारा ऑटोमेटिक मॉनीटरिंग स्टेशनों पर एकत्र आंकड़ों के आधार पर वायु प्रदूषण की स्थिति पर प्रतिदिन रिपोर्ट जारी की जाती है। संजय प्लेस स्थित ऑटोमेटिक मॉनीटरिंग स्टेशन पर एकत्र आंकड़ों के अनुसार आगरा में मंगलवार को एक्यूआइ 84 दर्ज किया गया जो सोमवार के एक्यूआइ 87 से कम था। सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार वायु गुणवत्ता संतोषजनक स्थिति में रही। यहां अति सूक्ष्म कणों की मात्रा अधिक रही। आगरा में कार्बन मोनोऑक्साइड की अधिकतम मात्रा 94 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज की गई, जो सोमवार के 101 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से कम थी। यह मानक चार माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के 23 गुना से अधिक रही। अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा 148 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रही, जो कि सोमवार के 204 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से कम रही। यह मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के दो गुना से अधिक रही।

यह रही प्रदूषक तत्वों की स्थिति

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

कार्बन मोनोऑक्साइड, 6, 94, 44

नाइट्रोजन डाइ-ऑक्साइड, 37, 80, 63

सल्फर डाइ-ऑक्साइड, 3, 76, 30

ओजोन, 6, 21, 12

अति सूक्ष्म कण, 38, 148, 84

सोमवार

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

कार्बन मोनोऑक्साइड, 14, 101, 62

नाइट्रोजन डाइ-ऑक्साइड, 37, 84, 65

सल्फर डाइ-ऑक्साइड, 19, 54, 23

ओजोन, 5, 26, 13

अति सूक्ष्म कण, 35, 204, 87

पिछले कुछ दिनों के हालात

दिन, एक्यूआइ, स्थिति

7 अप्रैल, 84

6 अप्रैल, 87

5 अप्रैल, 66

4 अप्रैल, 64

3 अप्रैल, 58

2 अप्रैल, 80

1 अप्रैल, 73 

chat bot
आपका साथी