Viral Video: नियमों की उड़ रहीं धज्जियां, सुबह के समय ठेके से बिक रही शराब, वीडियो वायरल

Viral Video एत्माद्दौला क्षेत्र में संचालित देशी शराब के ठेकों पर 24 घंटे शराब की बिक्री खुल कर की जाती है। जबकि विभागीय और प्रशासन की ओर से शराब को बेचने का समय सुबह दस बजे से लेकर रात के दस बजे तक निर्धारित किया गया है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 20 Mar 2021 03:03 PM (IST) Updated:Sat, 20 Mar 2021 03:03 PM (IST)
Viral Video: नियमों की उड़ रहीं धज्जियां, सुबह के समय ठेके से बिक रही शराब, वीडियो वायरल
तीन शराब के ठेकों से अवैध बिक्री का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र में संचालित देसी शराब के ठेकों के लिए कोई भी नियम कानून नहीं है। क्षेत्र में संचालित शराब के ठेकों से कभी भी शराब खरीदी जा सकती है। सुबह क्षेत्र में संचालित तीन शराब के ठेकों से अवैध बिक्री का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया।

एत्माद्दौला क्षेत्र में संचालित देशी शराब के ठेकों पर 24 घंटे शराब की बिक्री खुल कर की जाती है। जबकि विभागीय और प्रशासन की ओर से शराब को बेचने का समय सुबह दस बजे से लेकर रात के दस बजे तक निर्धारित किया गया है। रात दस बजे के बाद सेल्समेन के द्वारा शटर तो गिरा दिए जाते हैं लेकिन असली खेल उसी समय शुरू होता है। रात से लेकर सुबह 10 बजे तक। दो बार शटर को पीटने पर शराब का क्वाटर खुद-ब-खुद खिड़की से बाहर निकल आता है। यह किसी एक ठेके की घटना नहीं है बल्कि यमुनापार में संचालित सभी ठेकों का यही हाल है। जिसका वीडियो शुक्रवार की सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

जान कर भी अंजान बनती है पुलिस 

यमुनापार में संचालित शराब के ठेकों से शराब की बिक्री 24 घंटे होने की जानकारी थाने में तैनात हर सिपाही से लेकर थाना अध्यक्ष को भी है। इसके बावजूद भी जब सामाजिक स्तर पर काम करने वाले क्षेत्र के लोगों के द्वारा पुलिस को शराब की अवैध बिक्री की जानकारी दी जाती है तो पुलिस अनजान बनकर उनका उपहास उड़ाती नजर आती है। लेकिन पुलिस के द्वारा अभी तक के संचालकों व उनके सेल्समैन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।

chat bot
आपका साथी