Yamuna Expressway Accident: कोहरे के कहर में टकरा गए कई वाहन, आधा दर्जन घायल Agra News

मथुरा के पास पलट गया था कैंटर। एक के बाद एक टकराते गए वाहन।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 25 Dec 2019 12:28 PM (IST) Updated:Wed, 25 Dec 2019 07:22 PM (IST)
Yamuna Expressway Accident: कोहरे के कहर में टकरा गए कई वाहन, आधा दर्जन घायल Agra News
Yamuna Expressway Accident: कोहरे के कहर में टकरा गए कई वाहन, आधा दर्जन घायल Agra News

आगरा, जेएनएन। यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह आगरा से नोएडा की ओर जा रहा कैंटर पलट गया। जिसके पीछे आ रहे आधा दर्जन वाहन कोहरे में दिखाई न देने से एक दूसरे से टकरा गए। जिससे वाहनाेें में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। इस दौरान काफी देर आवागमन बाधित रहा।

यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार तड़के आगरा से नोएडा की ओर अमरूद लेकर जा रहा कैंटर थाना नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 76 के समीप कोहरे में डिवाइडर से टकरा जाने पर पलट गया। जिससे उसमें भरे अमरूद सड़क पर बिखर गए। इस दौरान पीछे से आ रही कार व बस समेत आधा दर्जन वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। हादसे में कार व बस में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मदद के लिए घायल चीख- पुकार मचाने लगे। क्षतिग्रस्त वाहनों के सड़क पर आड़े-तिरछे खड़े होने से आवागमन अवरुद्ध हो गया। सूचना पर पुलिस एवं एक्सप्रेस वे कर्मी पहुंच गए। घायलो को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेज सड़क पर खड़े वाहनों को क्रेन की मदद से हटवा कर आवागमन सुचारू कराया गया।

ये हुए घायल

सुधा निवासी महेवा थाना बकेवर जनपद इटावा, सहिबालम निवासी नाैैरंगबाद जनपद इटावा, मदनलाल निवासी सुकुल बाजार जनपद सुल्तानपुर, योगेश निवासी पिलखुनी सूरज राया जनपद मथुरा समेत आधा दर्जन लोग घायल हुए है। 

chat bot
आपका साथी