Coronavirus Vaccine: आगरा में आज बिना अप्वाइंटमेंट के नहीं लग रही वैक्सीन, केंद्रों पर भीड़

Coronavirus Vaccine एसएन और जेपी सभागार में कोवैक्सीन अन्य केंद्रों पर लगेगी कोविशील्ड। देहात में 10 हजार और शहर में 6500 डोज ही लगाई जाएंगी। जेपी सभागार में सुबह 10 से रात नौ बजे तक अप्वाइंटमेंट के बिना 18 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगी।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 28 Jun 2021 01:46 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jun 2021 01:46 PM (IST)
Coronavirus Vaccine: आगरा में आज बिना अप्वाइंटमेंट के नहीं लग रही वैक्सीन, केंद्रों पर भीड़
शहर के स्वास्थ्य केंद्रों पर 6500 डोज लगाई जाएंगी।

आगरा, जागरण संवाददाता। वैक्सीन लगवाने के लिए सोमवार सुबह से ही लोगों की भीड है। मगर, वैक्सीन की कमी है। ऐसे में कोविन एप से अप्वाइंटमेंट बुक कराने वाले 18 से 44 की उम्र के लोगों को ही वैक्सीन लगेगी। जबकि 45 से अधिक उम्र के लोगों को बिना अप्वाइंटमेंट बुक कराए ही वैक्सीन लगाई जा रही है।

सीएमओ डा आरसी पांडेय ने बताया कि शहर के स्वास्थ्य केंद्रों पर 6500 डोज लगाई जाएंगी। जेपी सभागार में सुबह 10 से रात नौ बजे तक अप्वाइंटमेंट के बिना 18 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगी। एसएन मेडिकल कालेज और जेपी सभागार में कोवैक्सीन लगाई जा रही है । इसके अलावा अन्य केंद्रों पर कोविशील्ड लगाई जा रही है। देहात में पांच ब्लाक में अभियान चल रहा है, इसलिए 10 हजार डोज ग्रामीण क्षेत्र में लगाई जाएंगी।

कुल वैक्सीन की डोज लगी

- 801695 (शहर में लगी वैक्सीन 489407 देहात में लगी वैक्सीन 312288)

पहली डोज -698712

दूसरी डोज -102983

18 से 44 की उम्र के लोग

पहली डोज -321592

दूसरी डोज -4611

45 से 60 की उम्र के लोग

पहली डोज -192155

दूसरी डोज -24968

60 से अधिक उम्र के लोग

पहले डोज -133944

दूसरी डोज -44400

जिले की आबादी -52 लाख

18 से अधिक उम्र के लोग- 31. 20 लाख 

chat bot
आपका साथी