UP Board Exam: अभिभावकों की जेब पर अब दोगुना वजन, ये दिए गए नए निर्देश Agra News

परीक्षार्थियों को दोगुने से ज्यादा चुकाना होगा परीक्षा शुल्क। अब नए परीक्षा शुल्क से ली जाएगी फीस दिए गए निर्देश।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 05:22 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 05:22 PM (IST)
UP Board Exam: अभिभावकों की जेब पर अब दोगुना वजन, ये दिए गए नए निर्देश Agra News
UP Board Exam: अभिभावकों की जेब पर अब दोगुना वजन, ये दिए गए नए निर्देश Agra News

आगरा, जेएनएन। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों को वर्तमान सत्र में दोगुने से ज्यादा परीक्षा शुल्क चुकाना होगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने संशोधित परीक्षा शुल्क जारी किया है। सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और एडेड विद्यालयों में अब नए परीक्षा शुल्क दरों पर ही फीस ली जाएगी। इस संबंध में डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है।

बता दें कि पूर्व में हाईस्कूल संस्थागत परीक्षा शुल्क 200 रुपये 75 पैसे था। जिसे अब 500 रुपये 75 पैसे कर दिया गया है। जबकि हाईस्कूल की व्यक्ति परीक्षा शुल्क 306 रुपये से बढ़ाकर बोर्ड ने 706 रुपये कर दिया है। वहीं बात करें इंटरमीडिएट की तो 220 रुपये 75 पैसे की जगह विद्यार्थियों को अब 600 रुपये 75 पैसे देने होंगे। जबकि इंटर की व्यक्ति परीक्षा के लिए 406 रुपये की जगह 806 रुपये जमा कराने होंगे। व्यावसायिक वर्ग में भी परीक्षा शुल्क बढ़ाया गया है।

यह दी गई है समय सारिणी

कक्षा दस और 12 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को पांच अगस्त तक संस्था के प्रधानाचार्य को परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा। दस अगस्त तक चालान के माध्यम से कोषागार में यह शुल्क जमा कराया जाना है। संस्था के प्रधान कोषागार में जमा किए गए परीक्षा शुल्क तथा विद्यार्थियों का शैक्षिक विवरण 16 अगस्त तक आनलाइन करेंगे। दस अगस्त के बाद प्रत्येक बच्चे पर 100 रुपये विलंब शुल्क लगेगा। विलंब शुल्क के साथ डाटा अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त है। डाटा जांच के लिए 21 अगस्त से 31 अगस्त का समय दिया जाएगा। जबकि संशोधन एक सितंबर से 10 सितंबर तक किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी