शादी समारोह में लगने वाले जाम में कमिश्नर क्या बोले, पूरा पढि़ए

फतेहाबाद रोड पर बरातों के कारण लगता सर्वाधिक जाम, निकलना भी होता मुश्किल, मैरिजहोम में पार्किंग व्यवस्था न होने से सड़क किनारे खड़े होते वाहन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 07:00 AM (IST)
शादी समारोह में लगने वाले जाम में कमिश्नर क्या बोले, पूरा पढि़ए
शादी समारोह में लगने वाले जाम में कमिश्नर क्या बोले, पूरा पढि़ए

आगरा (जागरण संवाददाता): शादी-समारोह के दौरान जाम के हालात से निपटना पुलिस के लिए चुनौती भरा होगा। शहर के हर हिस्से में तमाम मैरिजहोम हैं। जहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं। ऐसे में लोग अपने वाहनों को सड़क पर ही पार्क कर देते हैं और अंजाम लोगों को जाम में फंसकर भुगतना पड़ता है। ऐसे में मंडलायुक्त के ये निर्देश कि जाम लगने पर संबंधित शादी समारोह कराने वालों पर मुकदमा कितना सही है।

देवोत्थान से सहालग शुरू हो जाते हैं। ऐसे में शहर में स्थित मैरिजहोम में आड़े-तिरछे वाहन लगा देने से जाम लग जाता है। इस तरह जाम की समस्या का आम है। अगर मैरिजहोम का नक्शा स्वीकृत होने से पूर्व पार्किंग को भी देखा जाता तो जाम की समस्या उत्पन्न न होती। फतेहाबाद रोड, बाइपास रोड समेत शहर के कई इलाकों में इसी वजह से जाम लगता है। मंडलायुक्त अनिल कुमार ने बुधवार को मंडलीय समीक्षा बैठक में निर्देश दिए हैं कि शादी समारोह में यदि यातायात बाधित हो तो पुलिस मुकदमा दर्ज कराए। इसके लिए शादी वाले घरों में जाकर पुलिस उन्हें जागरूक भी करें। सवाल यह कि यातायात बाधित होने के जिम्मेदार अफसर और मैरिजहोम संचालक हैं तो केवल शादी समारोह करने वाले पर ही मुकदमा क्यों? यातायात बाधित करने वाले हालात पैदा करने वालों पर भी मुकदमा होना चाहिए।

यहां कई मैरिजहोम, अक्सर लगता जाम

- फतेहाबाद रोड पर 25 से 30 मैरिजहोम हैं। इनमें से पार्किंग चुनिंदा में ही है। सहालग में यहां से निकलना मुश्किल है।

- बाइपास रोड पर 15-20 मैरिजहोम हैं। यहां बरात निकलने से जाम लग जाता है।

- शास्त्रीपुरम, बोदला सिकंदरा रोड, कमला नगर के मुगल रोड पर भी भारी संख्या में मैरिजहोम हैं।

सियासी जाम पर मुकदमा क्यों नहीं?

एमजी रोड पर जाम के कारण बरात चढ़ाना प्रतिबंधित है। मगर, आए दिन यहां रैलियां निकलती हैं। यातायात भी बाधित होता है मगर, उन पर मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता।

जाम से मिल सकती निजात

- व्यस्त सड़कों पर बरात न चढ़ाई जाए।

- वाहनों को ऐसे स्थान पर खड़ा करें, जिससे जाम न लगे।

- मैरिजहोम संचालकों को पार्किंग व्यवस्था के लिए बाध्य किया जाए।

ये हैं सहालग

11 नवंबर से शुरू हो गया है। 12, 13, 14, 19,23, 24, 25, 28, 29, 30 नवंबर। दिसंबर में केवल दो दिन 11 और 12 को सहालग है।

chat bot
आपका साथी