Road Accident: मंगल को अमंगल, सड़क हादसों में तीन की मौत, एक घायल Agra News

फीरोबाजाद के एका में ट़्यूशन पढ़कर घर लौटते छात्र ने दम तोड़ा उखरेंड के पास हुआ हादसा।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 24 Dec 2019 05:53 PM (IST) Updated:Tue, 24 Dec 2019 05:53 PM (IST)
Road Accident: मंगल को अमंगल, सड़क हादसों में तीन की मौत, एक घायल Agra News
Road Accident: मंगल को अमंगल, सड़क हादसों में तीन की मौत, एक घायल Agra News

आगरा, जेएनएन। मंगलवार कुछ परिवारों के लिए अमंगल साबित हुआ। फीरोजाबाद में तीन अलग- अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। हादसा करने वाले ट्रक और कंटेनर को पकड़ लिया गया है।

भदान रेलवे स्टेशन के पास स्थित नादिया की मढ़ैया निवासी 45 वर्षीय तुलाराम पुत्र रुस्तम राजपूत तंबाकू के सेल्समैन थे। मंगलवार दोपहर वह सिरसागंज की तरफ से बाइक से लौट रहे थे, इस बीच उखरेंड मोड़ पर दूसरी दिशा से आए कंटेनर ने बाइक सवार को रौंद दिया। कंटेनर में बाइक फंस जाने की वजह से तुलाराम घसीटते चले गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने कंटेनर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। चालक भागने में सफल रहा। हादसे की सूचना पाकर उनकी पत्नी पूना देवी और अन्य स्वजन पोस्टमार्टम घर पहुंच गए। तुलाराम के कोई संतान नहीं थी।

दूसरा हादसा एका थाना क्षेत्र के रूद्रपुर गांव के पास हुआ। दस वर्षीय अगिन कुमार पुत्र तारा चन्द्र निवासी रूद्रपुर सोमवार शाम भदान के पास ट्यूशन पढऩे गया था। लौटते समय वह मैक्स के पीछे चढ़ गया, वाहन के नहीं रुकने पर अगिन गांव के पास मैक्स से कूद गया। इस दौरान वह गिर गया और गंभीर घायल हो गया। देर शाम उसकी मौत हो गई।

तीसरा हादसा जसराना में एटा-शिकोहाबाद रोड पर उस्मानपुर के पास दोपहर 12.45 बजे हुआ। एटा की तरफ जा रहे ट्रक ने सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे साइकिल सवार दो लोगों को पीछे से रौंद दिया। इसमें 45 वर्षीय मुरारी पुत्र कोमल सिंह यादव निवासी नगला किशन ङ्क्षसह जसराना घायल हो गए जबकि रामदास (45) पुत्र दौजी राम निवासी गांव ओछा, मैनपुरी की मौके पर मौत हो गई। थाना प्रभारी जसराना गिरीश गौतम ने बताया कि ट्रक को पकड़ लिया गया है। चालक फरार हो गया। घायल को सीएससी में भर्ती कराया गया। यहां से उसे सरकारी ट्रॉमा सेंटर पर रेफर कर दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी