कारोबारी की मौत पर विभाग के खिलाफ तहरीर, लोगों में रोष

बोदला बाजार कमेटी ने आवास विकास परिषद को बनाया आरोपित सीवर लाइन मैनहोल से टकराने पर हुई थी कारोबारी की मौत।

By Edited By: Publish:Fri, 17 May 2019 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 17 May 2019 06:00 AM (IST)
कारोबारी की मौत पर विभाग के खिलाफ तहरीर, लोगों में रोष
कारोबारी की मौत पर विभाग के खिलाफ तहरीर, लोगों में रोष
आगरा, जागरण संवाददाता । बोदला मार्ग पर बुधवार को सीवर लाइन के मैनहोल से टकराकर कारोबारी की मौत में बोदला बाजार कमेटी ने तहरीर दी है। आवास विकास परिषद के संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार को आरोपित बनाया गया है। बोदला मार्ग पर बैनारा फैक्ट्री के सामने चौराहे तक आवास विकास परिषद की ओर से सीवर लाइन डाली जा रही है। इसके लिए एक महीने से सड़क खोदाई का काम चल रहा है। बोदला बाजार कमेटी और आसपास के लोग सीवर लाइन की खोदाई में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। खोदाई वाली जगह पर बेरीकेडिंग नहीं करने से वहां हादसों के चलते लोग घायल हो रहे हैं। बुधवार को जगदीशपुरा के विक्रम नगर निवासी कारोबारी 40 वर्षीय हरीशचंद की जान चली गई। उन्हें दिल का दौरा पड़ने पर बेटा हर्ष एक्टिवा से अस्पताल लेकर जा रहा था। मैनहोल के पास पड़ी गिट्टी और मिट्टी के चलते एक्टिवा फिसलने से उनका सिर मैनहोल से टकरा गया। सिर में गंभीर चोट के चलते उनकी मौत हो गई। इससे आसपास के बाजार वालों में आक्रोश है। गुरुवार को बोदला बाजार वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री सुधीर गोयल ने आवास विकास परिषद खंड-28 के अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमे को तहरीर दी। इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। दूसरे दिन भी नहीं की बेरीकेडिंग इलाके के दुकानदारों को कहना है कि अधिकारी हादसे के बाद भी नहीं चेते। उन्होंने दूसरे दिन भी बेरीकेडिंग करने की जरूरत नहीं समझी। इससे रात में वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए हमेशा खतरा बना रहता है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी