Mathura: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान हादसा, दो लोगों की मौत, कई घायल

Banke Bihari Vrindavan वर्ष में एक बार जन्माष्टमी पर होने वाली मंगला आरती के दौरान हुआ हादसा। देर रात भीड़ का जगरदस्त था दबाव। पुलिस बल भी भीड़ के आगे बेबस नजर आ रहा था। हादसे के समय मंदिर में डीएमएसएसपी नगर आयुक्त सहित भारी पुलिस बल मौजूद था।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 20 Aug 2022 06:10 AM (IST) Updated:Sat, 20 Aug 2022 07:52 AM (IST)
Mathura: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान हादसा, दो लोगों की मौत, कई घायल
Mathura News: बांके बिहारी मंदिर में भीड़ के दौरान ये बन रहे थे हालात।

आगरा, जागरण टीम। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ठाकुर बिहारी मंदिर में होने वाली मंगला आरती के समय दर्दनाक घटना हो गई। अधिक भीड़ हो जाने के कारण कुछ श्रद्धालुओं का दम घुट गया। जिसकी वजह से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई । जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है।

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में वर्ष में एक बार होने वाली मंगला आरती के समय बड़ी घटना हो हो गई। मंदिर में श्रद्धालुओं की क्षमता से कई गुना ज्यादा संख्या होने के कारण दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इनमे नोएडा सेक्टर 99 निवासी महिला निर्मला देवी व वृन्दावन के रुक्मिणी विहार कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय राम प्रसाद विश्वकर्मा की मौत हो गई। राम प्रसाद मूल रूप से जबलपुर के रहने वाले थे।

ये भी पढ़ेंः थम नहीं रहा रेला, बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन हुए सामान्य, भगदड़ में घायलाें की देखें सूची

बिहारी जी मंदिर में भगदड़ के दौरान के हालात।

मंदिर में जिस समय हादसा हुआ उस समय डीएम,एसएसपी ,नगर आयुक्त सहित भारी पुलिस बल मौजूद था। हादसा होते ही पुलिस और निजी सुरक्षा कर्मियों ने बेहोश हो रहे श्रद्धालुओं को मंदिर से निकालना शुरू कर दिया। इस हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं को वृंदावन के राम कृष्ण मिशन, ब्रज हेल्थ केयर और सौ शैया अस्पताल भेजा गया। बॉक्स। 4 नंबर गेट पर एक श्रद्धालु के बेहोश होने के कारण हुई घटना मंदिर के 2 निकास द्वार हैं। 4 नंबर और 1 नंबर। 4 नंबर गेट पर एक श्रद्धालु दम घुटने के कारण बेहोश हो गया। उसे पुलिस कर्मी जब तक निकालते, तब तक मंदिर से निकलने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक जमा हो गई। जिसकी वजह से अन्य श्रद्धालुओं का दम घुटने लगा और ये घटना हो गई।

भगदड़ के दौरान गिरे श्रद्धालु को संभालने का प्रयास करते लोग।

बिना पोस्टमार्टम किए शव ले गए स्वजन

घटना के बाद अस्पताल पहुंचे स्वजन बिना पोस्टमार्टम कराए शवों को ले गए। रात करीब 1 बजकर 55 मिनट पर हुए इस हादसे के बाद एसएसपी ने बताया कि सफोकेशन अधिक हो जाने के कारण यह घटना हुई। फिलहाल स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है और घायलों का इलाज चल रहा है। काफी श्रद्धालुओं को मंदिर से बाहर आकर हवा मिलने के बाद राहत मिल गई।

chat bot
आपका साथी