Agra Metro Project: PM Modi और CM Yogi सात को करेंगे मेट्रो का शिलान्यास, SSP Agra ने देखी तैयारियां

Agra Metro Project प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात दिसंबर को आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री 25 से तीस मिनट तक नई दिल्ली से वर्चुअल संवाद करेंगे। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी आगरा आएंगे।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 03:29 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 03:29 PM (IST)
Agra Metro Project: PM Modi और CM Yogi सात को करेंगे मेट्रो का शिलान्यास, SSP Agra ने देखी तैयारियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मेट्रो के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए पीएसी ग्राउंड का निरीक्षण करते एसएसपी आगरा बबलू कुमार।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास 7 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। आयोजन को लेकर पीएसी ग्राउंड में विशेष कार्यक्रम होगा। शुक्रवार को पीएसी ग्राउंड पर हेंगर लगाने का कार्य शुरू हो गया है। आयोजन स्थल का निरीक्षण करने के लिए एसएसपी बबूल कुमार पहुंचे। 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात दिसंबर को आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री 25 से तीस मिनट तक नई दिल्ली से वर्चुअल संवाद करेंगे। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी आगरा आएंगे। पीएसी ग्राउंड में पीएम के संवाद का लाइव प्रसारण होगा। वहीं टीडीआइ माल के सामने ताज पूर्वी गेट मेट्रो स्टेशन पर ड्रिल मशीन से शिलान्यास किया जाएगा। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने शिलान्यास की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 

दो से तीन घंटे तक शहर में रहेंगे मुख्यमंत्री

सात दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर में दो से तीन घंटे रहेंगे। आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के अलावा सीएम आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण कर सकते हैं। जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं।

कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन नहीं होगा आसान

कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत एक स्थल पर दो सौ से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते हैं। पीएम और सीएम के कार्यक्रम में दो सौ से कहीं अधिक लोगों के पहुंचने से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट एक नजर में

- 8369 करोड़ रुपये प्रोजेक्ट की लागत

- 272 करोड़ रुपये से ताज पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड स्टेशन बनेगा

- 30 किमी लंबा मेट्रो ट्रैक होगा

- साढ़े 22 किमी एलीवेटेड और साढ़े सात किमी अंडरग्राउंड ट्रैक बनेगा

- 14 किमी सिकंदरा से ताज पूर्वी गेट तक पहला कारिडोर होगा

- पीएसी ग्राउंड में आगरा मेट्रो का पहला डिपो बनेगा

- 16 किमी आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक दूसरा कारिडोर होगा

- कालिंदी विहार में आगरा मेट्रो का दूसरा डिपो बनेगा

- एत्मादपुर मदरा गांव में मेट्रो का कास्टिंग यार्ड बनेगा  

chat bot
आपका साथी