Ambedkar University Agra: आंबेडकर विश्वविद्यालय के छह परीक्षा केंद्र हुए डिबार, सूची से किया बाहर

Ambedkar University Agra तीन परीक्षा केंद्र तीन और तीन परीक्षा केंद्र एक साल के लिए डिबार। आठ परीक्षा केंद्रों को दी गई चेतावनी परीक्षा समिति में लिया गया फैसला। यूएफएम कमेटी ने जांच और साक्ष्यों के आधार पर अपनी रिपोर्ट परीक्षा समिति की बैठक में प्रस्तुत की।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 04:27 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 04:27 PM (IST)
Ambedkar University Agra: आंबेडकर विश्वविद्यालय के छह परीक्षा केंद्र हुए डिबार, सूची से किया बाहर
तीन परीक्षा केंद्रों को तीन और तीन को एक साल के लिए डिबार किया गया है।

आगरा, जागरण संवाददाता। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने 2019-20 की मुख्य परीक्षा में जिन परीक्षा केंद्रों में नकल पकड़ी थी, उन्हें दोषी पाते हुए डिबार कर दिया है। तीन परीक्षा केंद्रों को तीन और तीन को एक साल के लिए डिबार किया गया है। वहीं आठ परीक्षा केंद्रों को चेतावनी ही दी गई है।यह फैसला परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया।

2019-20 में जिन परीक्षा केंद्रों पर सचल दस्तों द्वारा सामूहिक नकल पकड़ी गई थी, उनकी सूची यूएफएम कमेटी के पास जमा हो जाती है। यूएफएम कमेटी ने जांच और साक्ष्यों के आधार पर अपनी रिपोर्ट परीक्षा समिति की बैठक में प्रस्तुत की, जिसे सर्वसम्मिति से स्वीकृत कर दिया गया।डिबार किए गए परीक्षा केंद्रों को मुख्य परीक्षा की परीक्षा केंद्र की सूची से हटा दिया गया है।जिन परीक्षा केंद्रों को चेतावनी जारी की गई है, उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अगर भविष्य में दोबारा एेसा होता है, तो उन्हें डिबार कर दिया जाएगा।

तीन वर्ष के लिए डिबार किए गए केंद्र-

-पंडित पूरनमल मेमोरियल एजुकेशन इंस्टीट्यूट , गभाना ।

- एपीएस कालेज, बाजना

- श्री श्याम दास बाबा महाविद्यालय, छाता

एक वर्ष के लिए डिबार किए गए केंद्र

- एसएस डिग्री कालेज, शमसाबाद, आगरा

- श्री गोवर्धन कालेज, किशनी, मैनपुरी

- चौधरी माधव सिंह स्मारक महाविद्यालय,मैनपुरी

जिन परीक्षा केंद्रों को चेतावनी जारी की गई-

- श्रीमती लीला देवी महाविद्यालय, मगना बलदेव, मथुरा

- आरसी शर्मा डिग्री कालेज, लादूखेड़ा, आगरा

- केजीएन पीजी कालेज, सिकंदराराऊ, हाथरस

- कौशल किशोर रामबेटी देवी वरना कालेज, एटा

- लालाराम श्रीदेवी डिग्री कालेज, अतरौली, अलीगढ़

- श्री दाऊजी महाराज डिग्री कालेज, बरौली अहीर, आगरा

- आरएन शिक्षा दीप कन्या महाविद्यालय, शिकोहाबाद

- विजेंद्र पाल सिंह नेत्रपाल सिंह महाविद्यालय, देव करणपुर, जलेसर, एटा 

chat bot
आपका साथी