घने कोहरे में भिड़े चार वाहन, बस में सवार 11 घायल

फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार रात हादसा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 06:15 AM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 06:15 AM (IST)
घने कोहरे में भिड़े चार वाहन, बस में सवार 11 घायल
घने कोहरे में भिड़े चार वाहन, बस में सवार 11 घायल

जागरण टीम, आगरा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार रात घने कोहरे में चार वाहन भिड़ गए। हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है।

इंस्पेक्टर फतेहाबाद आलोक कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस के 19.800 किलोमीटर पर प्रतापपुरा गांव के पास तेज रफ्तार डीसीएम ने ओवरटेक करते समय मिनी बस को टक्कर मार दी। इससे मिनी बस डिवाइडर पर चढ़ गई। इस दौरान पीछे से आई डबल डेकर बस डीसीएम से टकरा गई और बस के पीछे चल रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में बस में बैठे रामहेत (24) पुत्र मनीराम निवासी जुगराजपुर अमेठी, आज्ञा (06) पुत्री राजेश निवासी शंकरगंज अमेठी, योगेश (30) पुत्र दिनेश निवासी शंकरगंज अमेठी, अरविंद (30) पुत्र अमृतलाल निवासी शंकरगंज अमेठी, मान्या पुत्री मुनिदर सिंह, जितेंद्र (32) पुत्र रामप्रकाश निवासी सटुआ, थाना मोहनगंज, पूनम (35) पत्नी संतोष निवासी सटुआ मोहनगंज, अभय पुत्र गया बक्शी निवासी सटुआ मोहनगंज, अमेठी घायल हो गए। डीसीएम का चालक समेत तीन लोगों को भी चोट आई। खड़ी कार को कैंटर ने टक्कर मारी, कार चालक की मौत

जागरण टीम, आगरा। हाईवे किनारे खड़ी कार के बेकाबू कैंटर ने चपेट में ले लिया। हादसे में कार सवार की मौत हो गई। केके नगर, सिकंदरा निवासी केवल सिंह (33) पुत्र रणवीर सिंह शनिवार सुबह छह बजे कस्बे के हाईवे स्थित बरहन तिराहा पर अपनी ईको कार खड़ी कर किसी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान कैंटर ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में केवल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। एसओ अरुण बालियान ने बताया कि मृतक के भाई सतेंद्र सोलंकी ने कैंटर चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। बाह के 24 गांवों में 16 घंटे गुल रही बिजली

जागरण टीम, आगरा। बारिश के दौरान बाह के 24 गांवों में 16 घंटे बिजली का शटडाउन रहा। इससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। किसान खेत में खड़ी फसलों की सिंचाई नहीं कर पाए। शुक्रवार रात बारिश हुई। इसी दौरान बाह बिजलीघर के केबल में ब्लास्ट हुआ और बाह कस्बा समेत बिजौली, सिधावली, रुदमुली, खेड़ा देवीदास, बड़ा गांव, एमनपुरा, डेरक, प्रतापपुरा, विक्रमपुर, सामरेमऊ, चौरंगाहार, उगनपुरा, मझटीला समेत 24 गांवों में अंधकार छा गया। सुबह बिजली न मिलने से लोग परेशान हो उठे। उन्होंने बिजलीघर पर फोन करने शुरू कर दिए। बताया गया कि काम चल रहा है। शाम छह बजे बाद ही विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी।

chat bot
आपका साथी