Pnachayat Chunav Reservation List of Firozabad: फीरोजाबाद में आरक्षण से किसी की खुली किस्मत, कई को लगा झटका

Pnachayat Chunav Reservation List of Firozabad सोमवार शाम जारी हुआ फीरोजाबाद जिला पंचायत से ग्राम पंचायत तक के वार्डों का आरक्षण। जुटे रहे अधिकारी देर शाम जिला और ब्लाक मुख्यालय पर चस्पा हुई सूची। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण तय करने की कवायद 20 फरवरी से चल रही थी।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 02:34 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 02:34 PM (IST)
Pnachayat Chunav Reservation List of Firozabad: फीरोजाबाद में आरक्षण से किसी की खुली किस्मत, कई को लगा झटका
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण तय करने की कवायद 20 फरवरी से चल रही थी।

आगरा, जेएनएन। इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। फीरोजाबाद जिला प्रशासन ने मंगलवार की देर शाम ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान से जिला पंचायत तक के वार्डों का आरक्षण जारी कर दिया। इसकी सूची जिला मुख्यालय और ब्लाक पर चस्पा करा दी गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण तय करने की कवायद 20 फरवरी से चल रही थी। शासन दो और तीन मार्च को आरक्षण जारी करने के निर्देश दिए थे। इसके लिए जिला प्रशासन मंगलवार को सुबह से शाम तक जुटा रहा। विकास भवन स्थित सीडीओ चर्चित गौड़ के कार्यालय में जिला पंचायत और पंचायती राज विभाग के अधिकारी अपनी टीम के साथ जुटे रहे। सीडीओ ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जातिवार जनसंख्या काे ध्यान में रखते हुए सभी पदों और वार्डों का आरक्षण तय किया गया है। वर्ष 1995, 2000, 2005, 2010 और 2015 में जिन वर्गों को आरक्षण दिया गया था। उन्हें छोड़ते हुए नया आवंटन दिया गया है।

बोर्ड परीक्षा के परिणाम जैसा रहा आरक्षण का इंतजार

आरक्षण का चुनाव लड़ने की तैयारी करने वालों को बेसब्री से इंतजार रहा। वे बोर्ड परीक्षा के परिणाम की तरह आरक्षण जानने की पल पल कोशिश करते रहे। कई निवर्तमान प्रधान और नेता सुबह शाम तक जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन में मंडराते रहे। पंचायती राज विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ ही दैनिक जागरण कार्यालय में फोन करके पूछते रहे। सब के यही सवाल थे कि आरक्षण आ गया या नहीं, हमारे गांव..वार्ड.. का क्या हुआ..?

ऐसे हुआ ब्लाक प्रमुखों का आरक्षण

-अरांव-अनारक्षित

-एका-ओबीसी महिला

-फीरोजाबाद-ओबीसी

-हाथवंत-ओबीसी

-जसराना--एससी महिला

-मदनपुर-महिला

-नारखी-एससी

-शिकोहाबाद-अनारक्षित

-टूंडला-अनारक्षित

जिला पंचायत के वार्डों का आरक्षण

 -कुल वार्ड-33

-एससी महिला-तीन

-एससी-चार-ओबीसी महिला

-तीन-ओबीसी

-पांच-महिला

-पांच-अनारक्षित

13 क्षेत्र पंचायतों का आरक्षण

-एससी महिला

-एक-एससी

-एक-ओबीसी महिला

-एक-ओबीसी

-दो-महिला

-एक-अनारक्षित

-तीन-महिलाओं के लिए कुल आरक्षित सीट-तीन

ग्राम प्रधानों का आरक्षण

 -564 कुल ग्राम पंचायत

-40 एससी महिला

-73 एससी

-56 ओबीसी महिला

-100 ओबीसी

-94 महिला

-201 सामान्य

ये है क्षेत्र पंचायत सदस्याें की स्थिति

 -817 हैं कुल पद

-57 एससी महिला

-106 एससी

-76 ओबीसी महिला

-142 ओबीसी

-144 महिला

-292 अनारक्षित 

कल से दर्ज होंगी आपत्तियां 

सीडीओ ने बताया कि आरक्षण पर आपत्तियां चार से आठ मार्च तक ली जाएंगी। आपत्तियां ब्लाक, डीपीआरओ या डीएम कार्यालय में दी जा सकेंगी। दस से 12 मार्च तक इनका निस्तारण होगा।

chat bot
आपका साथी