ड्रीम प्रोजेक्ट में एकेडमिक डीन की नियुक्ति पर सवाल - फोटो

जागरण संवाददाता, आगरा: अंबेडकर विवि का इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनिय¨रग एंड टेक्नोलॉजी (आइईट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Sep 2017 01:48 AM (IST) Updated:Fri, 01 Sep 2017 01:48 AM (IST)
ड्रीम प्रोजेक्ट में एकेडमिक डीन की नियुक्ति पर सवाल - फोटो
ड्रीम प्रोजेक्ट में एकेडमिक डीन की नियुक्ति पर सवाल - फोटो

जागरण संवाददाता, आगरा: अंबेडकर विवि का इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनिय¨रग एंड टेक्नोलॉजी (आइईटी ) को कुलपति डॉ. अरविंद दीक्षित रोल मॉडल बनाना चाहते हैं। यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है लेकिन यहां एकेडमिक डीन की नियुक्ति पर सवाल उठ रहे हैं। गुरुवार को एकेडमिक डीन सहित 24 नवागत शिक्षकों के कार्यभार संभालने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विवि के आवासीय संस्थान आइईटी (सेल्फ फाइनेंस) में 2007 से शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई थी। ऐसे में रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विवि की वेबसाइट पर विज्ञापन जारी किया गया। 18 से 20 अगस्त तक आइईटी में चली काउंसिलिंग में शिक्षकों का चयन किया गया। मगर, विज्ञापन में एकेडमिक डीन का पद नहीं था, यह पद आइईटी में नहीं रहा। मंगलवार को कार्यपरिषद की बैठक में 24 शिक्षकों और एकेडमिक डीन डॉ. धु्रव कुमार सिंह, एचबीटीआई से सेवानिवृत्त की नियुक्ति का अनुमोदन करा दिया गया। शिक्षकों के लिए 30 हजार रुपये वेतनमान रखा गया है लेकिन एकेडमिक डीन का वेतनमान भी निर्धारित नहीं हुआ है। एकेडमिक डीन की नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए शिकायत की गई है। इस पर पीआरओ डॉ. गिरजा शंकर शर्मा का कहना है कि सभी नियुक्ति विधि के अनुकूल की गई हैं।

उधर, आइईटी में कुलपति ने नए सत्र का शुभारंभ करते हुए एकेडमिक डीन सहित ज्वाइन करने वाले 24 शिक्षकों को बधाई दी। शिक्षकों में आइईटी और डीईआइ से पीएचडी करने वाले शिक्षक भी हैं। इस दौरान निदेशक डॉ. वीके सारस्वत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी