President of Myanmar ने किया ताज का दीदार, डायना बैंच पर पत्‍नी संग कैमरे में संजोईं यादें Agra News

म्‍यांमार के राष्‍ट्रपति यू विन मिंट ने अपनी पत्‍नी डाे चो चो के साथ 55 मिनट तक किया ताज का भ्रमण्‍ा।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 12:11 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2020 07:39 AM (IST)
President of Myanmar ने किया ताज का दीदार, डायना बैंच पर पत्‍नी संग कैमरे में संजोईं यादें  Agra News
President of Myanmar ने किया ताज का दीदार, डायना बैंच पर पत्‍नी संग कैमरे में संजोईं यादें Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। संगमरमरी हुस्‍न को अपने जीवनसाथी संग देखने की ख्‍वाहिश फिर एक बार एक राष्‍ट्राध्‍यक्ष को अपने दर तक खींच लाई। इस बार म्‍यांमार के राष्‍ट्रपति यू विन मिंट ने अपनी जीवनसंगिनी डो चो चो संग ताज का दीदार किया। ताज के भ्रमण के दौरान इसके इतिहास, कलात्‍मकता आदि के बारे में जाना तो वहीं डायना बैंच का आकर्षण भी दंपती में दिखा। राष्‍ट्रपति और उनकी पत्‍नी ने ताज के साये तले कई जगह फोटो खिंचवाई लेकिन सबसे ज्‍यादा उनके लिए आकर्षक और उत्‍साह जनक था डायना बैंच पर फोटो खिंचवाना। 

ताज के दीदार के बाद उन्‍होंनेे विजिटर बुक में लिखा कि, ताजमहल की यात्रा हमारे लिए बहुत खुशी देने वाली रही। यह दुनिया के सात अजूबों में से एक है और साथ ही यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व धरोहर स्थल भी है। ताजमहल की अनूठी और प्रभावशाली वास्तुकला हमारी यादों में हमेशा के लिए रहेगी। हम सभी का विश्व धरोहर  और उत्कृष्ट कृति को देखने का अनुभव अदभुत रहा। यह वास्तव में सम्राट की दुनिया को मोहब्बत की सबसे बड़ी देन को दर्शाता है।

चार दिवसीय दौरे पर भारत आए म्‍यांमार के राष्‍ट्रपति यू विन मिंट अपनी पत्‍नी डो चो चो के साथ शनिवार को दोपहर 12 बजे आगरा पहुंचे। यहां खेरिया एयरपोर्ट पर मंत्री नीलकंठ तिवारी ने अगुवाई की। कलाकारों ने मयूर नृत्‍य के माध्‍यम से राष्‍ट्रपति के समक्ष ब्रज संस्‍कृति की झलक प्रस्‍तुत की। कमिश्‍नर अनिल कुमार, एडीजी अजय आनंद, आइजी ए सतीश गणेश, डीएम प्रभु एन. सिंह और एसएसपी बबलू कुमार मौजूद रहे। मिंट दंपती एयरपोर्ट से सीधे होटल अमर विलास गए।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यहां उन्‍होंने लंच किया। इसके बाद दोपहर एक बजे सरकारी अमला उन्‍हें गोल्‍फ कार्ट से ताजमहल लेकर गया। ताजमहल में मेन आर्च से जैसे ही मिंट दंपती ने शफ्फाक भव्‍य इमारत का दीदार किया तो वे निशब्‍द जैसे हो गए। गाइड द्वारा उन्‍हें ताज के इतिहास, शिल्‍प, पच्‍चीकारी आदि की जानकारी दी।

55 मिनट तक ताज का भ्रमण उन्‍होंने किया। कई जगह पत्‍नी सहित फोटो खिंचवाई। मिंट दंपती का मुख्‍य आकर्षण रही डायना बैंच। यहां बैठकर उन्‍होंने फोटो खिंचवाई। इसके बाद वे कलाकृति के लिए प्रस्‍थान कर गए।  यहां से सवा तीन बजे उनकी वापसी हुई।

राष्‍ट्रपति के आगमन के चलते ताजमहल की टिकट विंडो सुबह 11 बजे ही पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई थी। इसके बाद 12 बजे तक पर्यटकों से ताज परिसर खाली करने को कह दिया गया। राष्‍ट्रपति की विजिट के दौरान ताजमहल पर्यटकों के लिए बंद रहा। उनकी वहां से रवानगी के बाद पर्यटकों का प्रवेश शुरु कर दिया गया। माना जा रहा है कि यू विन मिंट का भारत दौरा म्‍यांमार से देश के रिश्‍तों को और मजबूती प्रदान करेगा।

24 को आए थे ट्रंप

24 फरवरी को विश्‍व के सबसेे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप सपरिवार ताज के दीदार के लिए आए थे। उनके आगमन से एक सप्‍ताह पूर्व खेरिया एयरपोर्ट से ताजमहल तक के क्षेत्र को चाक चौबंद सुरक्षा के साथ स्‍वच्‍छ और सुंदर भी बन दिया गया था। 17 फरवरी से अमेरिकी एडवांस टीम ट्रंप की सुरक्षा व्‍यवस्‍था के निरीक्षण आदि के लिए आ गई थी। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनकी अगुवाई की थी। आधा शहर उस वक्‍त आम जनता के लिए रोक दिया गया था। ट्रंप के ताज भ्रमण के लिए सोमवार को दोपहर 12 बजे के बाद पर्यटकों का प्रवेश रोक दिया गया था। इतना ही नहीं ट्रंप का विमान आगरा की धरती पर उतरने से ठीक पहले आगरा किला में भी पर्यटकों का प्रवेश रोक दिया गया था।

chat bot
आपका साथी