ये खबर देगी राहत, 43 की रिपोर्ट निेगेटिव, अब आगरा में हो सकेगी CoronaVirus की जांच

48 सैंपल जांच को भेजे गए थे। 61 की हुई स्क्रीनिंग आइसोलेशन वार्ड से नौ किए गए डिस्चार्ज।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2020 12:20 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 12:20 PM (IST)
ये खबर देगी राहत, 43 की रिपोर्ट निेगेटिव, अब आगरा में हो सकेगी CoronaVirus की जांच
ये खबर देगी राहत, 43 की रिपोर्ट निेगेटिव, अब आगरा में हो सकेगी CoronaVirus की जांच

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए 48 लोगों के सोमवार को सैंपल लिए गए। इसमें से सर्दी जुकाम होने पर पांच भर्ती किए गए हैं। रविवार को 43 सैंपल भेजे गए थे, इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आइ है।​ जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती नौ को डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं, एसएन में भर्ती कोरोना संक्रमित तीन मरीजों के संपर्क में आए 61 लोगों की जिला अस्पताल में स्क्रीनिंग की गई। इसमें से 48 के सैंपल भेजे गए हैं। वहीं, पांच को भर्ती किया गया है।

कॉलेज संचालक का घर कराया सेनेटाइज, 3094 घरों का सर्वे

रविवार को रावली क्षेत्र निवासी कॉलेज संचालक के बेटे में कोरोना की पुष्टि हुई थी। टीम ने आस पास के एक किलोमीटर के क्षेत्र को सेनेटाइज किया। वहीं, 3094 घरों में सर्वे किया। पूछा कि सर्दी जुकाम और बुखार तो नहीं है।

एहतियातन डॉक्टर को कराया भर्ती

अमेरिका से लौटे डॉक्टर के बेटे में 26 मार्च को कोरोना की पुष्टि हुई थी, उनके डॉक्टर पिता सहित 32 की रिपोर्ट निगेटिव आइ थी। मगर, सोमवार रात को डॉक्टर को एहतियातन एसएन में भर्ती करा दिया गया।

बढाए गए आइसोलेशन वार्ड

जिला अस्पताल 18 बेड

ईएसआइ हॉस्पिटल 12 बेड

​एसएन मेडिकल कॉलेज 40 बेड

सीएचसी बरौली अहीर 10 बेड

एसएन की टीम संतोष मेडिकल और शारदा यूनि​वर्सिटी भेजी गई

एसएन में पहला मरीज ठीक होने के बाद यहां से डॉक्टरों की टीम को संतोष मेडिकल कॉलेज गाजियाबाद और शारदा युनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा भेजा गया है। टीम वहां के डॉक्टरों को कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की प्रशिक्षण देगी। 

एसएन में होगी कोरोना वायरस की जांच 

कोरोना की जांच एसएन मेडिकल कॉलेज में हो सकेगी। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। यहां लेवल थ्री की लैब है, कोरोना की जांच के लिए सोमवार को उपकरण खरीदने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल केजीएमयू, लखनऊ  और जेएन मेडिकल कॉलेज, एएमयू अलीगढ भेजे जा रहे हैं। ऐसे में  एसएन के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में बायोसेफ्टी लेवल थ्री की लैब है। यहां 2015 से स्वाइन स्वाइन फ्लू की जांच की जा रही है, इसी तरह से कोरोना वायरस की जांच रियल टाइम पीसीआर से की जाती है। यह सुविधा भी एसएन में शुरू की जा रही है। एसएन कोरोना के इलाज के लिए एक करोड से अधिक का बजट मिला है, इस बजट से जरूरी उपकरण खरीदे गए हैं। प्राचार्य डॉ जीके अनेजा ने बताया कि लैब की तैयारी  पूरी कर ली गई है। आइसीएमआर की अनुमति और किट उपलब्ध होते ही जांच शुरू कर दी जाएगी। रिपोर्ट भी जल्दी मिल सकेगी।

chat bot
आपका साथी