लोगों के अशियाने के सपनों से खिलवाड़ करने वाले के घर का सामान हुआ कुर्क Agra News

पांच लोगों ने एत्माद्दौला थाने में लिखाया था मुकदमा एक वर्ष से है फरार। पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली में बिल्डर के घर का सामान कुर्क कर थाने लाई पुलिस।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Mon, 25 Nov 2019 10:02 AM (IST) Updated:Mon, 25 Nov 2019 10:02 AM (IST)
लोगों के अशियाने के सपनों से खिलवाड़ करने वाले के घर का सामान हुआ कुर्क Agra News
लोगों के अशियाने के सपनों से खिलवाड़ करने वाले के घर का सामान हुआ कुर्क Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। आशियाने के सपने को पूरा करने में जिंदगी भर की कमाई चली गई। इसके बाद ठग बिल्डर फरार हो गया। मुकदमा दर्ज करा दिया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जब उसके घर की कुर्की की तो सामान देखकर आंखें खुली रह गईं। दो दिन में पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से सामान थाने पहुंचाया। 

मूलरूप से बरहन के नगला बेर निवासी बिल्डर भूपेंद्र शर्मा ने तीन वर्ष पहले कालिंदी विहार में शिवा रेजीडेंसी के नाम से प्रोजेक्ट लांच किया। इसमें सौ- सौ वर्ग गज के मकान बनाकर बेचे। बिल्डर ने पहले बैंक से 73 लाख रुपये का लोन इन पर ले लिया। मकानों की रजिस्ट्री करने से पहले ही लोगों से जमा पूंजी खुद ले ली। इसके बाद उन्हें बैंक से उसी प्रोपर्टी पर लोन भी दिला दिया। जबकि उस पर पहले से खुद ने लोन ले रखा था। पांच लोगों से 1.20 करोड़ रुपये लेकर वह रातोंरात अपना घर छोड़कर परिवार समेत फरार हो गया।

बैंक ने मकानों पर अपना ताला लगा दिया। खरीदार बाहर ही खड़े रह गए और बिल्डर फरार हो गया। 20 जुलाई 2018 को पीडि़त दाऊदयाल समेत चार लोगों ने चार मुकदमे लिखाए। जनवरी 2019 में पांचवें पीडि़त ने भी उसके खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अब तक उसे नहीं पकड़ सकी। कालिंदी विहार के गायत्री कुंज कॉलोनी में भी उसका घर है, जिस पर दो बैंकों से लोन ले रखा है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस शुक्रवार को इसी घर की कुर्की को पहुंची। दो दिन में उसके घर से पुलिस ने पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली में सामान थाना एत्माद्दौला पहुंचाया। इसमें दो एसी, चार डबल बेड, चार सोफा सेट, तीन लोहे की अलमारी, दो फ्रीज, कपड़े और अन्य घरेलू सामान है।

कई और बैंकों से लिया लोन

बिल्डर ने कई अन्य बैंकों से भी करीब चार करोड़ लोन ले रखा है। कई प्रोपर्टी ऐसी हैं, जिन पर दो बैंकों से लोन लिया है। अब उसकी फरारी के बाद लोन देने वाले बैंक अधिकारी भी मुश्किल में फंसे हैं। 

chat bot
आपका साथी