लक्ष्य 84716 का, 60314 ही हैं स्ट्रीट वेंडर

देश में ऋण वितरण में आगरा तीसरे और आनलाइन आवेदन में प्रदेश में पहले नंबर पर कलक्ट्रेट सभागार में मौजूद रहे डेढ़ दर्जन लाभार्थी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 05:25 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 05:25 AM (IST)
लक्ष्य 84716 का, 60314 ही हैं स्ट्रीट वेंडर
लक्ष्य 84716 का, 60314 ही हैं स्ट्रीट वेंडर

आगरा, जागरण संवाददाता।

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (स्वनिधि) योजना में जिले का लक्ष्य 84716 है, लेकिन इतने अधिक लाभार्थी खोजे नहीं मिल रहे हैं। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के सर्वे में 60314 लाभार्थी मिले हैं। इसमें 16684 लाभार्थियों को ऋण का वितरण हो गया है। देश में ऋण वितरण में आगरा तीसरे और आनलाइन आवेदन में प्रदेश में पहले नंबर पर है। बैंकों की लापरवाही के चलते आगरा तीसरे नंबर पर है। मंगलवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी से लाभार्थियों की बात के लिए दो स्थलों का चयन किया गया था, जिसमें एक शिल्पग्राम और दूसरा कलक्ट्रेट सभागार था। कलक्ट्रेट सभागार में डेढ़ दर्जन लाभार्थी बुलाए गए थे। पीएम से बात न होने पर कई लाभार्थी मायूस हो गए। कार्यक्रम खत्म होने के बाद प्रदेश के राज्यमंत्री डा. जीएस धर्मेश और नवीन जैन ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। डीएम प्रभु एन सिंह, एडीएम सिटी डा. प्रभाकांत अवस्थी, संजय पथरिया सहित अन्य मौजूद रहे। जल्द होगी समीक्षा

डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के प्रगति की जल्द समीक्षा की जाएगी। बैंकों से हर दिन की रिपोर्ट मांगी जाएगी। चार स्थलों पर चिन्हित हैं स्ट्रीट वेंडिंग जोन

आगरा स्मार्ट सिटी में तीन और नगर निगम प्रशासन एक स्ट्रीट वेंडिंग जोन बना रहा है। मेयर नवीन जैन ने बताया कि फतेहाबाद रोड स्थित होटल अमर, बसई पुलिस चौकी और टीडीआइ माल के सामने एक-एक स्ट्रीट वेंडिंग जोन बन रहे हैं। तीनों जोन की लागत तीन करोड़ रुपये है। वहीं आइएसबीटी में 70 दुकानें बनाई जा रही हैं। शहर में कई और भी स्थलों पर जोन चिन्हित किए जा रहे हैं। छह बार खराब हुआ नेटवर्क

कलक्ट्रेट सभागार में पीएम नरेंद्र मोदी और प्रीति की बातचीत सुनने में दिक्कत आई। दस मिनट के भीतर छह बार नेटवर्क खराब हुआ। डूबते को तिनके का सहारा

राजपुरचुंगी निवासी पूनम देवी का कहना है कि दस हजार रुपये की धनराशि डूबते को तिनके का सहारा है। पति दिनेश की नौकरी छूट गई। घर में वह सिलाई कर परिवार चलाती हैं। रहेगा मलाल, पीएम से नहीं हुई बात

महादेव नगर निवासी योगेश देवी का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी से बात न करने का मलाल है। दस हजार रुपये की आर्थिक मदद उस समय की गई जब कोई भी व्यक्ति पैसा नहीं दे रहा था। वापस करुंगी ऋण

ताजगंज निवासी किशन देवी का कहना है कि एक साल के भीतर दस हजार रुपये लौटाने हैं। फल की ठेल में क्यूआर कोड लगा रखा है,जिससे लोग डिजिटल पेमेंट करें। इससे उन्हें हर माह 100 रुपये मिलेंगे। किसी ने नहीं की मदद

ताजगंज निवासी प्रीति देवी का कहना कि लाकडाउन अवधि में जमा पूंजी खत्म हो गई। रिश्तेदारों से पैसे मांगे लेकिन किसी ने मदद नहीं की। स्वनिधि योजना से मिले पैसे से सिलाई शुरू की है। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना एक नजर में

- 84716 पीएम स्वनिधि योजना का लक्ष्य

- 60314 लक्ष्य के सापेक्ष स्ट्रीट वेंडर

- 53442 लक्ष्य के सापेक्ष स्ट्रीट वेंडर का रजिस्ट्रेशन

- 47251 पीएम स्वनिधि पोर्टल पर अपलोड लाभार्थी

- 24290 स्वीकृत लाभार्थियों की संख्या

- 16684 लाभार्थियों को ऋण का वितरण

chat bot
आपका साथी