ताज की पच्‍चीकारी को बारीकी से निहार सकेंगे पर्यटक, जल्‍द मिलेगी सुविधा Agra News

मेेहताब स्थित ताज व्‍यू प्‍वाइंट पर की जा रही है टेलीस्‍कोप की व्‍यवस्‍था। पीएसएलवी के मॉडल भी लगाए जाएंगे।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 11:50 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 08:24 PM (IST)
ताज की पच्‍चीकारी को बारीकी से निहार सकेंगे पर्यटक, जल्‍द मिलेगी सुविधा Agra News
ताज की पच्‍चीकारी को बारीकी से निहार सकेंगे पर्यटक, जल्‍द मिलेगी सुविधा Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। मेहताब बाग स्थित व्यू प्वाइंट पर जल्द ही टेलीस्कोप लगने जा रहा है। इससे पर्यटक ताज को आसानी से निहार सकेंगे। व्यू प्वाइंट के एक हिस्से में पीएसएलवी के मॉडल भी लगेंगे। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। 

बुधवार को एडीए सचिव राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, मुख्य अभियंता अजय कुमार सिंह सहित अन्य अफसरों ने मेहताब बाग का निरीक्षण किया। इससे पूर्व अफसर ट्राइडेंट तिराहा पर भी पहुंचे। जहां पर पीएसएलवी के मॉडल लगाने पर मंथन किया गया। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर माह में पांच दिन (पूर्णिमा, उससे दो दिन पूर्व व दो दिन बाद तक) रात में ताज खुलता है। पांच दिनों में शुक्रवार पडऩे पर ताज नहीं खुलता। सचिव राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि निजी कंपनी द्वारा पहले चरण में एक टेलीस्कोप लगाया जाएगा। पर्यटकों से अलग से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। टेलीस्कोप लगाने का कार्य एक माह में पूरा हो जाएगा। व्यू प्वाइंट से ताज की दूरी तीन सौ मीटर है। वहीं व्यू प्वाइंट से ताज को देखने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

यह है टिकट दर

- सामान्य दिन, देसी पर्यटक की टिकट 50 दिन, विदेशी की 200 रुपये प्रति व्यक्ति।

- सामान्य दिनों में व्यू प्वाइंट दोपहर 12 से शाम सात बजे तक खुलेगा।

- ताज रात्रि दर्शन के दौरान (कुल पांच दिन) देसी पर्यटक की टिकट 200 और विदेशी की 500 रुपये होगी।

- 12 साल से कम उम्र के बालक-बालिकाओं का कोई टिकट नहीं लगेगा।

- 50-50 के ग्रुप में पर्यटकों को प्रवेश मिलेगा।

- यह तीस मिनट तक प्लेटफॉर्म में रहेंगे।

- समय शाम सात से रात 12 बजे तक है।  

chat bot
आपका साथी