दलित युवक के शव को रख परिजन कर रहे हंगामा

आगरा(जागरण संवाददाता): दलित युवक की हत्या के बाद बुधवार को परिजन शव को घर के बाहर रखकर हंगामा करने लगे। परिजनों की मांग है कि जिलाधिकारी मौके पर आएं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Apr 2018 04:34 PM (IST) Updated:Wed, 25 Apr 2018 04:36 PM (IST)
दलित युवक के शव को रख परिजन कर रहे हंगामा
दलित युवक के शव को रख परिजन कर रहे हंगामा

आगरा(जागरण संवाददाता): दलित युवक की हत्या के बाद बुधवार को परिजन शव को घर के बाहर रखकर हंगामा कर रहे हैं। परिजन मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। हंगामे की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन परिजनों की एक ही मांग है कि जिलाधिकारी आएं। जिला पंचायत सदस्य जमुना कठेरिया भी मौके पर मौजूद हैं। बता दें कि मामूली सी बात पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने मोहल्ला काजी टोला निवासी 30 वर्षीय अनुसूचित जाति के युवक विद्याराम कठेरिया पुत्र वेदराम को घर से बाहर खींच कर लाठियों से बुरी तरह पीटा और फिर दीवार में उसका सिर मार- मार कर जान निकाल दी। आरोपित लाश को उसके घर के बाहर फेंककर भाग निकले। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। इसे देखते हुए कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गया। मामले में तीन नामजद सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। विद्याराम आरा मशीन पर मजदूरी करता था। मंगलवार शाम करीब छह बजे विद्याराम का अपने भाई देवीराम से किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। अन्य परिजन भी बीच बचाव कर रहे थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले अब्दुल हमीद के बेटे परवेज, रोहन और युसूफ अपने साथियों के साथ आए और विद्याराम से झगड़ा न करने को कहा। इस पर उसने युवकों से शांत रहने को कहा। परिजनों के मुताबिक इस बात पर उक्त लोग भड़क गए और विद्याराम को घर से बाहर खींच ले गए। यहां उसे लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। विद्याराम का सिर दीवार में कई बार दे मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी