हादसे में घायल हुए पागल नेता की मौत, जिला पंचायत अध्‍यक्ष के खिलाफ मुकदमा Agra News

रेनबो हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज। बेटे ने मथुरा के हाईवे थाना में कराया मुकदमा दर्ज।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 13 Aug 2019 01:58 PM (IST) Updated:Tue, 13 Aug 2019 09:15 PM (IST)
हादसे में घायल हुए पागल नेता की मौत, जिला पंचायत अध्‍यक्ष के खिलाफ मुकदमा Agra News
हादसे में घायल हुए पागल नेता की मौत, जिला पंचायत अध्‍यक्ष के खिलाफ मुकदमा Agra News

आगरा, जेएनएन। खंदौली निवासी जिला पंचायत सदस्‍य सत्‍यप्रकाश उपाध्‍याय उर्फ पागल नेता की इलाज के दौरान मौत हो गई है। दो दिन पूर्व 11 अगस्‍त को मथुरा हाईवे पर हुई दुर्घटना में वे घायल हो गए थे। उनके बेटे ने दुर्घटना को साजिश बताते हुए मौत का जिम्‍मेदार जिला पंचायत अध्‍यक्ष राकेश बघेल और एक अन्‍य जिला पंचायत सदस्‍य को बताया है। दुर्घटना के बाद उनके खिलाफ पागल नेता के बेटे ने मथुरा हाईवे थाने में धारा 307 में मुकदमा दर्ज कराया था, जोकि अब मौत के बाद धारा 302 में बदल गया है। 

बताया जा रहा है कि जिला पंचायत अविश्‍वास प्रस्‍ताव के बाद कार्यालय पर हुए झगड़े में पागल नेता के खिलाफ आगरा के रकाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। तभी से पागल नेता अपनी जान को खतरा बता रहे थे। 

मंगलवार को हुई पागल नेता की मौत की खबर से खंदौली क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। कई बड़े नामों को पीछे छोड़ पागल नेता जिला पंचायत का चुनाव जीते थे। उनकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों सहित जिला पंचायत सदस्‍य, ग्रामीण हॉस्पिटल पहुंच गए हैं। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी