Ekadashi Vrat 2021: कल है जया एकादशी, जानिए महत्व, मुहूर्त और पूजन विधान

Ekadashi Vrat 2021 माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का प्रारंभ 22 फरवरी दिन सोमवार को शाम 05 बजकर 16 मिनट पर हो रहा है। इसका समापन 23 फरवरी मंगलवार को शाम 06 बजकर 05 मिनट पर होगा।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 04:54 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 04:54 PM (IST)
Ekadashi Vrat 2021: कल है जया एकादशी, जानिए महत्व, मुहूर्त और पूजन विधान
23 फरवरी को है माघ मास की जया एकादशी।

आगरा, जागरण संवाददाता। हिन्दी पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी का व्रत होता है। इस दिन भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा की जाती है। इस वर्ष जया एकादशी २३ फरवरी दिन मंगलवार को पड़ रही है। इस दिन रवि योग और त्रिपुष्कर योग भी बन रहा है। इस दिन व्रत रखते हुए भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और जया एकादशी की व्रत कथा का श्रवण किया जाता है। धर्म वैज्ञानिक पंडित वैभव जय जोशी के अनुसार इस वर्ष माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का प्रारंभ 22 फरवरी दिन सोमवार को शाम 05 बजकर 16 मिनट पर हो रहा है। इसका समापन 23 फरवरी मंगलवार को शाम 06 बजकर 05 मिनट पर होगा। एकादशी की उदयातिथि 23 फरवरी को प्राप्त हो रहा है, इसलिए जया एकादशी का व्रत 23 फरवरी को रखा जाएगा।

पूजा मुहूर्त

23 फरवरी के दिन रवि योग सुबह 06 बजकर 52 मिनट से दोपहर 12 बजकर 31 मिनट तक है और त्रिपुष्कर योग शाम को 06 बजकर 05 मिनट से अगले दिन 24 फरवरी को प्रात: 06 बजकर 51 मिनट तक है। ऐसे में जया एकादशी रवि योग में मनेगी। इस दिन राहुकाल दोपहर 03 बजकर 26 मिनट से शाम 04 बजकर 51 मिनट तक है।

पारण का समय

जो लोग जया एकादशी का व्रत रखेंगे, वे अगले दिन द्वादशी को पारण करेंगे। आपको 24 फरवरी को सुबह 06 बजकर 51 मिनट से सुबह 09 बजकर 09 मिनट के मध्य जया एकादशी व्रत का पारण कर लेना चाहिए। जो लोग एकादशी व्रत रखते हैं, उनको द्वादशी के समापन से पूर्व ही पारण कर लेना चाहिए। 24 फरवरी को द्वादशी का समापन शाम को 06 बजकर 05 मिनट पर होगा।

जया एकादशी व्रत का महत्व

जया एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। उसके सभी पाप मिट जाते हैं और इस व्रत के प्रभाव से व्यक्ति को भूत, पिशाच आदि योनियों से भी मुक्त होता है। उसे स्वर्ग में स्थान प्राप्त होता है। 

chat bot
आपका साथी