बरहन में खुलेआम झोलाछाप कर रहे मरीजों का इलाज

स्वास्थ्य विभाग की छापामार कार्रवाई पर उठ रहे सवाल क्षेत्रीय लोगों का आरोप खानापूर्ति कर रहा विभाग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 06:20 AM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 06:20 AM (IST)
बरहन में खुलेआम झोलाछाप कर रहे मरीजों का इलाज
बरहन में खुलेआम झोलाछाप कर रहे मरीजों का इलाज

जागरण टीम, आगरा। बिना डिग्री के इलाज करने वाले झोलाछापों की वजह से देहात क्षेत्र में लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में लोग झोलाछापों से इलाज कराने के लिए मजबूर हैं। विभाग भी छापामार कार्रवाई के नाम पर बस खानापूर्ति कर रहा है। इससे स्वास्थ्य विभाग की छापामार कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि विभागीय अधिकारी खानापूर्ति में जुटे हुए हैं।

बरहन क्षेत्र में लगभग 300 से अधिक झोलाछाप इलाज कर रहे हैं। बिना डिग्री और जानकारी के वह लोगों का इलाज शुरु कर देते हैं। हालत बिगड़ने पर रेफर कर देते हैं। ऐसे में मरीजों की जान पर बन आती है और कई बार तो मरीज की मौत तक हो जाती है। पांच सितंबर से अब तक नगला अडू, बुर्ज अतिबल, सराय जयराम, गढ़ी थलू, नगला स्वरूप में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। विभाग ने कार्रवाई के नाम पर दो झोलाछापों की दुकानों को सील कर नोटिस चस्पा कर दिया। ठोस कार्रवाई न होने की वजह से अभी भी आहरन क्षेत्र में झोलाछाप बेखौफ इलाज कर रहे हैं। शिविर में 103 की जांच कर बांटीं दवाएं

जागरण टीम, आगरा। एत्मादपुर के गाव अरेला व गोहिला में शनिवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें 103 लोगों की जांच कर उन्हें दवाएं वितरित की गई। चिकित्सकों ने ग्रामीणों को डेंगू व मलेरिया से बचाव के उपाय बताए। प्रतिरक्षण अधिकारी अभितांशु नारायण ने बताया कि घर में और आसपास साफ-सफाई रखें, मच्छरदानी का प्रयोग करें, छत पर रखे पुराने टायर या अन्य सामना को हटा दें। पानी जमा न होने दें। डा. अजीत यादव, अभितांशु नारायण, शैलेंद्र कुमार, प्रतिभा शर्मा, दीपक कुमार, अनुराग शर्मा, सत्यप्रकाश सारस्वत, अंशुल पचौरी, राजेश बघेल मौजूद रहे। उप स्वास्थ्य केंद्रो पर डेंगू मलेरिया की जांचों की मांग

जागरण टीम, आगरा। फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में वायरल बुखार आदि बीमारियों का उप स्वास्थ्य केंद्रो इलाज नहीं हो पा रहा है। इसकी वजह से ग्रामीण परेशान है। इसकी शिकायत समाजसेवी डा. अरविद चाहर ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है। इसमें सीकरी विधानसभा क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केंद्रों को संचालित कराने और उन पर डेंगू और मलेरिया बुखार की नियमित जांच कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी