नासै रोग हरे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा

जागरण संवाददाता,आगरा: रामभक्त हनुमान जी की जयंती शनिवार को शहर में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। हनुमान मं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Apr 2018 01:06 AM (IST) Updated:Sun, 01 Apr 2018 01:06 AM (IST)
नासै रोग हरे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा
नासै रोग हरे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा

जागरण संवाददाता,आगरा: रामभक्त हनुमान जी की जयंती शनिवार को शहर में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। हनुमान मंदिरों में भक्ति और सेवा के भाव में लीन भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिरों से लेकर पंडालों तक हवन, पूजा-अर्चना, छप्पन भोग, फूल बंगले सजाए गए। कहीं हनुमान चालीसा की गूंज थी तो कहीं बजरंगबली की जय-जयकार। शहर में जगह-जगह भक्तों ने केक काटकर भंडारे भी आयोजित किए ।

शहर के लंगड़े की चौकी स्थित प्राचीन हनुमान महाराज के मंदिर पर दिनभर भक्तों की लाइन लगी रही। इस अवसर पर भगवान को छप्पन भोग लगाया गया और देसी-विदेशी फूलों से फूल बंगला सजाया गया। मंदिर प्रांगण में लगीं झांकियां सभी को आकर्षित करती रहीं। महंत गोविंद उपाध्यायने आरती की। इस दौरान महंत डोरीदास उपाध्याय, महंत गोपी गुरु आदि मौजूद रहे।

सेंट जोंस चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर देर रात तक श्रद्धा की धारा बही। आकर्षक फूल बंगला सजाया गया, सुंदरकांड के बाद सवा मनिया प्रसाद का वितरण किया गया। ताज रोड, क्लार्क शीराज के पास स्थित हनुमान मंदिर पर उत्सव सा माहौल था। हवन पूजन के बाद भजन संध्या हुई।

बल्केश्वर स्थित विल्वकेश्वर महादेव मंदिर पर भव्य श्रृंगार, फूल बंगला और सुंदरकांड का पाठ हुआ। आरती महंत सुनील कांत नागर, कपिल नागर ने की। नामनेर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर फूल बंगला और सुंदरकांड का पाठ हुआ। इस दौरान महाआरती में सैकड़ों भक्त शामिल हुए। ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित महाशक्ति हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड पाठ हुआ। वहीं यहीं के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर भव्य श्रंगार किए गये।

खंदारी चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर फूल बंगला सजाया गया। हवन, आरती हुई। वेस्ट अर्जुन नगर, राशन कार्ड आफिस के पास स्थित राधा गोविंद मंदिर पर रामायण पाठ के बाद हवन और फूल बंगला सजाया गया। जीवनी मंडी, कृष्णा कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर पर सुंदरकांड पाठ हुआ। मंदिर गुब्बारों से सजाया गया। भजन संध्या हुई और केक काटा गया। इस दौरान श्याम भोजवानी, हेमंत भोजवानी, झामन दास, योगेश कुमार आदि मौजूद रहे।

कमला नगर ई ब्लॉक स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पर फूल बंगला, सुंदर काड हुआ। इसमें अशोक अग्रवाल, अनुपम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

मुस्तफा क्वार्टर स्थित राधाकृष्ण मंदिर पर महामाई मित्र मंडल और विश्व ¨हदू परिषद, बजरंग दल ने हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाली। राम मंदिर निर्माण की शपथ ली। हवन और महाआरती हुई। इस दौरान पं. जुगल किशोर शर्मा, फूल सिंह सिकरवार, नरेंद्र लवानियां आदि मौजूद रहे। ताजनगर फेस टू पा‌र्श्वनाथ पंचवटी में महिला मंडल ने मंदिर में फूल बंगला सजाया। आचार्य गिरीश उपाध्याय ने सुंदरकांड का पाठ व आरती कराई।

जवाहरपुरम में शोभायात्रा निकाली गई। विधायक योगेंद्र उपाध्याय स्वरूपों का स्वागत किया। 11 झांकियां शोभायात्रा में शामिल हुईं। इस दौरान जितेंद्र धाकड़, दिनेश धाकड़, गब्बर, बॉबी आदि मौजूद रहे। कावेरी मंदिर कमला नगर में फूल बंगला, झांकिया और सुंदरकांड का पाठ हुआ।

दीवानी परिसर स्थित चिंताहरण मंदिर पर अधिवक्ताओं ने सुंदर कांड का पाठ किया। सतीश चंद एड., सत्य प्रकाश, डॉ. रवि अरोरा, राजीव कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।

सांई धाम, यमुना विहार स्थित पीपल वाला हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड का आयोजन किया गया। महंत संत कुमार, लक्ष्मण दास, संजय लाला, अजय दुबे आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी