खाकी की छवि सुधारने का प्रयास, अब ‘तोंदू’ नहीं ‘सिंघम’ होंगे पुलिस के रोल मॉडल Agra News

एडीजी अजय आनंद ने जोन के हर जिले से अच्छे टर्नआउट और फिटनेस वाले सौ-सौ पुलिसकर्मियों की डिटेल फोटो के साथ मांगी है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 04 Nov 2019 01:54 PM (IST) Updated:Mon, 04 Nov 2019 01:54 PM (IST)
खाकी की छवि सुधारने का प्रयास, अब ‘तोंदू’ नहीं ‘सिंघम’ होंगे पुलिस के रोल मॉडल Agra News
खाकी की छवि सुधारने का प्रयास, अब ‘तोंदू’ नहीं ‘सिंघम’ होंगे पुलिस के रोल मॉडल Agra News

आगरा, यशपाल चौहान। पुलिस के जवान अब तोंदू नहीं सिंघम के अवतार में नजर आएंगे। राष्ट्रीय स्तर पर यूपी पुलिस के जवानों की सिंघम वाली इमेज पेश करने की तैयारी शुरू हो गई है। एडीजी अजय आनंद ने जोन के हर जिले से अच्छे टर्नआउट और फिटनेस वाले सौ-सौ पुलिसकर्मियों की डिटेल फोटो के साथ मांगी है। इनको मुख्यालय भेजा जाएगा।

सिंघम फिल्म में पुलिस की अच्छी छवि खूब सराही गई। उप्र पुलिस भी ऐसी ही छवि बनाने का प्रयास कर रही है। पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षकों के प्रस्तावित राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन में ऐसे ही पुलिसकर्मियों का प्रजेंटेशन दिया जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार ने सभी जिलों को ऐसे सौ-सौ पुलिसकर्मियों का चयन करने को कहा है जिनकी फिटनेस अच्छी है। इन सभी के फोटो खींचकर जोन स्तर पर भेजे जाएंगे। डिटेल संकलित करने के बाद इन्हें पुलिस मुख्यालय भेजा जाएगा। वहां इनमें से बेहतर सिपाही चयनित होंगे।

आगरा में प्रकाशित हुए थे पुलिस के कैलेंडर

आगरा पुलिस की अच्छी छवि प्रस्तुत करने को तत्कालीन डीआइजी असीम अरुण (वर्तमान में एडीजी) ने प्रयास किए थे। उन्होंने पुलिस के कैलेंडर प्रकाशित कराए थे।

मुख्‍यालय भेजी जाएगी डिटेल

सभी जिलों से अच्छे टर्नआउट और फिटनेस वाले सिपाहियों के फोटो और डिटेल मांगी गई हैं। जल्द ही इसे मुख्यालय भेजा जाएगा।

अजय आनंद, एडीजी

chat bot
आपका साथी