अस्पताल में दुर्गंध पर भड़के ऊर्जा मंत्री, सीएमएस से बोले, अाप यहां कुछ देर बैठ सकते हैं क्या Agra News

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा में प्राइवेट प्रैक्टिस पर चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 09 Oct 2019 12:15 PM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 12:15 PM (IST)
अस्पताल में दुर्गंध पर भड़के ऊर्जा मंत्री, सीएमएस से बोले, अाप यहां कुछ देर बैठ सकते हैं क्या Agra News
अस्पताल में दुर्गंध पर भड़के ऊर्जा मंत्री, सीएमएस से बोले, अाप यहां कुछ देर बैठ सकते हैं क्या Agra News

आगरा, जेएनएन। बुधवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा के जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां अनियमितताओं को स्वीकारा और कहा कि कमियां जल्द दुरुस्त की जाएंगी। लावारिस वार्ड में दुर्गंध देख भड़क गए। बोले, एक घंटे के अंदर यहां से मरीजों को शिफ्ट किया जाए। निजी प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए।

सुबह साढ़े नौ बजे अस्पताल पहुंचे ऊर्जा मंत्री ने यहां आरओ का पानी खुद पीकर देखा। उन्होंने सीएमओ डाॅ. शेर सिंह से चिकित्सकों के बारे में पूछताछ की। कहा कि कितने डाॅक्टर मथुरा में रहते हैं और कितने प्रतिदिन आगरा से आते-जाते हैं। आयुष्मान योजना के कार्ड के बारे में भी पड़ताल की। सर्जिकल वार्ड पहुंचे श्रीकांत शर्मा ने मरीजों और उनके तीमारदारों से भी इलाज के बाबत पूछताछ की। लावारिस वार्ड में उठ रही दुर्गंध पर नाराजगी जताई। सीएमएस से कहा कि आप यहां बैठ सकते हैं क्या। एक घंटे के अंदर लावारिस मरीजों को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने किचिन, ट्रोमा विंग का भी निरीक्षण किया। ट्रोमा विंग की व्यवस्थाओं से वह संतुष्ट नहीं थे। निजी प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। 

chat bot
आपका साथी