20 किमी तक बदमाश आगे और पुलिस करती रही फायरिंग

मथुरा के फरह से भैंस चोरी कर डीसीएम से भाग रहे थे बदमाश। पुलिस ने किया पीछा तो दोनों पक्षों के बीच हुूई ताबड़तोड़ फायरिंग। पुलिस को चकमा दे बदमाश भागे।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 12:36 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 12:36 PM (IST)
20 किमी तक बदमाश आगे और पुलिस करती रही फायरिंग
20 किमी तक बदमाश आगे और पुलिस करती रही फायरिंग

 मगटई से भैंस चोरी कर भागे थे बदमाश, सिकंदरा पुलिस ने किया बदमाशों का पीछा

एत्माद्दौला में बैरियर के साथ इंस्पेक्टर, सिपाही और राहगीरों को भी टक्कर मारकर किया चोटिल

आगरा: भैंस चोरी कर भागे बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार रात को दुस्साहस दिखाया। बीस किमी तक बदमाश आगे-आगे रहे। पीछे से पुलिस फायरिंग करती रही और आगे से बदमाश। अंत में पुलिस के बैरियर के साथ इंस्पेक्टर, सिपाही और दो राहगीरों में टक्कर मारकर बदमाश भाग गए।

मथुरा के फरह से गुरुवार रात को बदमाश भैंस चोरी कर डीसीएम टाटा से भागे। जानकारी होने पर हाईवे पर सिकंदरा पुलिस अलर्ट हो गई। रात एक बजे बदमाशों ने जगदीशपुरा के मगटई से एक भैंस चोरी कर ली। इसके बाद सिकंदरा की ओर भागने लगे। सिकंदरा पुलिस सुनारी गांव के पास से उनके पीछे लग गई। कारगिल चौराहे के पास बदमाशों ने पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए पीछा जारी रखा। बदमाश यहां से कर कुंज चौराहा होकर गुरु का ताल से हाईवे पर चढ़ गए। पुलिस के पीछा करने पर ट्रांसपोर्ट नगर कट पर फिर पुलिस ने एके-47 से फायरिंग की। मगर, पुलिस की गोली बदमाशों की डीसीएम टाटा के डाले में लगकर रह गईं। उधर से बदमाश खड़े होकर पुलिस पर फायर करके डाले के पीछे छिप जाते थे। खंदारी से सर्विस रोड पर होकर बदमाश फिर शहर में घुस गए। यहां से अंबेडकर पुल होते हुए रात 2.20 पर वे एत्माद्दौला क्षेत्र के घाट में पहुंचे। यहां पुलिस मोहर्रम के जुलूस के कारण बैरियर लगाकर बैठी थी। तेज गति से डीसीएम आते देखकर पुलिस कर्मी खड़े हो गए। बदमाशों ने बैरियर में ठोकर मारते हुए गाड़ी निकाल ली। इसकी चपेट में आकर इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह, कांस्टेबल अमरप्रसाद और राहगीर शीतल के चोट लग गई। यहां से बदमाश रामबाग चौराहे से टेढ़ी बगिया होकर पुलिस की आंखों से ओझिल हो गए।

पुलिस ने एके 47 से किए 16 फायर

बदमाशों का पीछा कर रही सिकंदरा पुलिस ने एक 47 से 16 फायर किए थे। मगर, बदमाश बेखौफ अंदाज में पुलिस पर फायरिंग कर भागते रहे। अंत में पुलिस को ठोकर मारकर वे भागने में सफल भी हो गए।

chat bot
आपका साथी