डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय: परीक्षा से एक घंटे पहले पेपर आउट, कालेज के बाहर हल कर रहे थे परीक्षार्थी

dr bhimrao ambedkar university डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं नकल विहीन कराने के लिए दावे किए जा रहे हैं। लेकिन इसकी कलई बुधवार को खुल गई। एक घंटे पहले ही पेपर आउट हो गया। एसपी सिटी और एडीएम सिटी मौके पर पहुंचे थे।

By Abhishek SaxenaEdited By: Publish:Wed, 11 May 2022 01:46 PM (IST) Updated:Wed, 11 May 2022 01:46 PM (IST)
डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय: परीक्षा से एक घंटे पहले पेपर आउट, कालेज के बाहर हल कर रहे थे परीक्षार्थी
dr bhimrao ambedkar university बीएससी अंतिम वर्ष जूलॉजी और बीए, बीएससी मैथ का पेपर फोन से पकड़ा गया।

आगरा, जागरण संवाददाता।डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में बीएससी तृतीय वर्ष का गणित और जंतु विज्ञान का प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले आउट हो गया। कॉलेज के बाहर झुंड में खड़े होकर परीक्षार्थी प्रश्नों को हल कर रहे थे।

बताया गया है कि पेपर मोबाइल पर आया था। प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने 10.45 बजे परीक्षार्थियों को पकड़ा है, जिनके फोन में पेपर पकड़ा गया। सूत्र बताते हैं कि करीब 10 फोन पकड़े गए हैं और 50 नकलची पकड़े गए हैं। इस खबर के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन में खलबली मची हुई है। बुधवार सुबह 11:30 बजे शुरू होनी थी परीक्षा। इस पूरे मामले की छानबीन के लिए एसपी सिटी और एडीएम सिटी मौके पर पहुंचे।

chat bot
आपका साथी