CoronaVirus in Agra: राहत की बात, 100 संदिग्धों की जांच में अब तीन कोरोना संक्रमित

CoronaVirus in Agra 10 फीसद तक पहुंच चुका था कोरोना संक्रमितों का ग्राफ। सैंपल पा​जिटिविटी रेट हो रहा कम जांच कराने वाले 2.77 फीसद संक्रमित। आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7039 पहुंच गई है। मई जून और उसके बाद सितंबर में कोरोना के सबसे ज्यादा नए केस आए।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 08:09 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 08:09 AM (IST)
CoronaVirus in Agra: राहत की बात, 100 संदिग्धों की जांच में अब तीन कोरोना संक्रमित
सैंपल पा​जिटिविटी रेट हो रहा कम, जांच कराने वाले 2.77 फीसद संक्रमित।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना के 100 संदिग्ध की जांच में तीन में कोरोना की पुष्टि हो रही है। यहां आंकडा 10 फीसद तक पहुंच गया था, लेकिन अब कमी आ रही है। अब सैंपल पा​जिटिविटी रेट 2.77 फीसद तक पहुंच गया है।

आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7039 पहुंच गई है। मई जून और उसके बाद सितंबर में कोरोना के सबसे ज्यादा नए केस आए। इस दौरान सैंपल पाजिटिविटी रेट 10 फीसद तक पहुंच गया था, कोरोना संदिग्ध 100 लोगों की जांच में 10 में कोरोना की पुष्टि हो रही थी। मगर, अब सैंपल पाजिटिविटी रेट कम होने लगा है। अब सैंपल पा​जिटिविटी रेट 2.77 फीसद है। 2000 से 2500 सैंपल की जांच हर रोज की जा रही है, इसमें 50 से कम कोरोना के नए केस मिल रहे हैं। सीएमओ डा आरसी पांडे ने बताया कि 254313 कोरोना संदिग्धों की जांच की जा चुकी है। अब सैंपल पा​जिटिविटी रेट 2.77 फीसद है।

​कोरोना संक्रमितों के स्वजन की रिपोर्ट पाजिटिव

कोरोना के नए केस में संक्रमितों के स्वजनों की संख्या अधिक है। एक कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से उनके दो से तीन स्वजन संक्रमित हो रहे हैं। इससे संक्रमितों की संख्या बढती जा रही है।

यहां कर सकते हैं संपर्क

कोरोना के लक्षण होने पर कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर 1075, 18004192211 पर फोन करके सूचना दे सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी