तीन दिन में 11100 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

22 28 और 29 जनवरी को 25 केंद्रों पर 37 सत्र में लगाई जाएगी वैक्सीन हर केंद्र पर बुलाए जाएंगे 100-100 स्वास्थ्यकर्मी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 07:05 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 07:05 AM (IST)
तीन दिन में 11100 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन
तीन दिन में 11100 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

आगरा,जागरण संवाददाता। कोरोना वैक्सीन 22, 28 और 29 जनवरी को लगाई जाएगी। इस तरह तीन दिन में 11100 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगेगी।

16 जनवरी को छह केंद्रों पर 361 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई थी। सीएमओ डा. आरसी पांडे ने बताया कि 22, 28 और 29 जनवरी को लगाई जाने वाली कोरोना वैक्सीन के लिए 25 केंद्रों पर 37 सत्र होंगे। हर सत्र के लिए 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों को बुलाया जाएगा।

जो छूट गए वे भी लगवा सकते हैं वैक्सीन

16 जनवरी को छह केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी, हर केंद्र पर 100- 100 स्वास्थ्य कर्मियों को बुलाया गया था। मगर, 361 स्वास्थ्य कर्मी ही वैक्सीन लगवाने आए थे। 239 स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, ये भी वैक्सीन लगवाने आ सकते हैं।

शहर में 15 सत्र होंगे

एसएन मेडिकल कालेज 4 सत्र

जिला अस्पताल एक सत्र

लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय 1 सत्र

पुष्पांजलि हास्पिटल 2 सत्र

रेनबो हास्पिटल 2 सत्र

सिनर्जी प्लस हास्पिटल 1 सत्र

कमलेश टंडन नर्सिंग होम 1 सत्र

स्पर्श मल्होत्रा नर्सिंग होम 1 सत्र

श्री कृष्णा नर्सिंग होम 1 सत्र

रवि हास्पिटल 1 सत्र देहात में 22 सत्र होंगे

बाह 2 सत्र

फतेहाबाद 2 सत्र

शमसाबाद 2 सत्र

बरौली अहीर 2 सत्र

एत्मादपुर 2 सत्र

खंदौली 2 सत्र

अकोला 2 सत्र

जैतपुर कलां 1 सत्र

पिनाहट 1 सत्र

बिचपुरी 1 सत्र

फतेहपुर सीकरी 1 सत्र

सैंया 1 सत्र

खेरागढ़ 1 सत्र

जगनेर 1 सत्र

अछनेरा 1 सत्र

chat bot
आपका साथी