फीरोजाबाद में मंदिर निर्माण को लेकर दो समुदाय आमने-सामने

आगरा (जागरण संवाददाता)फीरोजाबा के समीपवर्ती गाव लालपुर हजीरा में मंदिर निर्माण को लेकर दो समुदाय आमन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Apr 2018 04:06 PM (IST) Updated:Sun, 01 Apr 2018 04:06 PM (IST)
फीरोजाबाद में मंदिर निर्माण को लेकर दो समुदाय आमने-सामने
फीरोजाबाद में मंदिर निर्माण को लेकर दो समुदाय आमने-सामने

आगरा (जागरण संवाददाता)फीरोजाबा के समीपवर्ती गाव लालपुर हजीरा में मंदिर निर्माण को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए। स्थिति मारपीट तक पहुंचती कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने निर्माण काम रुकवा दिया। एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। निर्माण कर रहे लोगों को अधिकारियों से परमिशन लाने को कहा गया है।

शहर के निकटवर्ती लालपुर हजीरा में एक प्राचीन किला है। रविवार सुबह हिंदू समाज के कुछ लोग यहा मंदिर निर्माण करा रहे थे। इसी दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग आ गए और निर्माण कार्य का विरोध करने लगे। कुछ ही देर में दोनों समुदाय के लोग आमने सामने आ गए और विरोध होने लगा। हिंदू समाज के लोग मंदिर निर्माण कराने के लिए प्रयासरत थे जबकि मुस्लिम किसी भी हद तक विरोध करने को तैयार थे। स्थिति मारपीट तक पहुंचती तभी सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मामले की जानकारी करते हुए विवाद शात कर निर्माण करा रहे लोगों से सिटी मजिस्ट्रेट से परिमिशन लाने को कहा इसके साथ ही निर्माण कार्य बंद करा दिया। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। हिंदू समाज के लोगों का कहना है यह किला राजा चंद्रसेन जी का है इसी के चलते यहा मंदिर निर्माण करा रहे हैं । वही मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है यहा सुल्तान का मकबरा है यहा किसी भी स्थिति में मंदिर निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। घटना को लेकर पुलिस अधिकारी सचेत हैं। जिला मुख्यालय से भी लगातार रिपोर्ट मांगी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी