National Unemployment Day: पीएम मोदी के बर्थडे पर कांग्रेस ने दी 'बेरोजगार' होने की दुहाई, तले पकौड़े भी

प्रधानमंत्री के जन्मदिन के विरोध में मनाया राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस। सुभाष पार्क से कलक्ट्रेट तक किया मार्च मांगी भीख।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 08:03 PM (IST)
National Unemployment Day: पीएम मोदी के बर्थडे पर कांग्रेस ने दी 'बेरोजगार' होने की दुहाई, तले पकौड़े भी
National Unemployment Day: पीएम मोदी के बर्थडे पर कांग्रेस ने दी 'बेरोजगार' होने की दुहाई, तले पकौड़े भी

आगरा, जागरण संवाददाता। कांग्रेस ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। सुभाष पार्क से कलक्ट्रेट तक मार्च कर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। अंत में राष्ट्रपति को नामित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार यादव को सौंपा।

कांग्रेसी गुरुवार सुबह 11 बजे सुभाष पार्क पर एकत्र हुए। यहां केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर उन्होंने भीख मांगी। इसके बाद 'मोदी तेरे राज्य में कटोरा आ गया हाथ में' की तख्तियां लेकर उन्होंने कलक्ट्रेट तक मार्च किया। कलक्ट्रेट में शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू ने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी व लॉक डाउन से देश की आर्थिक स्थिति बुरी तरह से लड़खड़ा गई है। जनता भुखमरी, बेरोजगारी व महंगाई के कारण त्राहि-त्राहि कर रही है। पूर्व प्रदेश महासचिव शब्बीर अब्बास ने कहा कि केंद्र सरकार ने दो करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन सरकारी संस्थाओं को बेचकर निजीकरण किए जाने से बेरोजगारी चरम पर पहुंच चुकी है। प्रदर्शन में डॉ. मधुरिमा शर्मा, अशोक शर्मा, अहमन हसन, चौधरी बांकेलाल, हारुन रशीद कुरैशी, नंदलाल भारती, अनीता प्रवीण जेम्स, माया माहौर, विनोद जरारी, अश्वनी कुमार बिट्टू, मुन्नालाल वर्मा, आइडी श्रीवास्तव, अजहर वारसी, इब्राहिम ज़ैदी, जमील खान, कपिल गौतम, अपूर्व शर्मा आदि शामिल रहे।

राम नाम सत्य है, रोजगार असत्य है

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के गेट पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया। रोजगार की अर्थी निकाली। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो रुके नहीं। 'राम नाम सत्य है, रोजगार असत्य है' का नारा लगाते हुए वो पालीवाल पार्क पुलिस चौकी तक अर्थी लेकर आए। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हेमंत चाहर, दीपक शर्मा, मो. आरिफ, सीएम पाराशर, अतुल यादव, दीपक दीक्षित, रविंद्र जादौन, नरेश सिकरवार, वीरेंद्र उपाध्याय, प्रमोद तिवारी, योगेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

एनएएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बेचे पकौड़े

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को छात्र नेताओं ने बेरोजगार दिवस के रूप में मना कर विरोध जाहिर किया। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया(एनएसयूआई) ने राजामंडी चौराहे पर पकौड़े बनाकर बेचे। प्रदेश संयोजक अंकुश गौतम ने कहा कि इस समय बेरोजगारी की दर पिछले 46 सालों में सबसे ज्यादा ज्यादा है। प्रदेश का युवा बेरोजगार है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गौरव शर्मा, अपूर्व शर्मा, ललित त्यागी,जिलाध्यक्ष बिलाल अहमद आदि ने पकौड़े बनाए।

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के गेट पर रोजगार की शव यात्रा निकाली। कार्यकर्ता रोजगार की अर्थी पालीवाल पार्क पुलिस चौकी तक लेकर आए। दीपक शर्मा, हेमंत चाहर, मोहम्मद आरिफ, सीएम पाराशर, अतुल यादव, दीपक दीक्षित आदि ने शव यात्रा में नारेबाजी की। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर समाजवादी छात्र सभा के गौरव यादव के नेतृत्व में विरोध स्वरूप प्रधानमंत्री के जन्मदिन को काला दिवस के रूप में कार्यकर्ताओं ने मनाया। आफताब कुरैशी, सुमित यादव, अंकुश, विपिन, प्रशांत आदि ने भी विरोध जाहिर किया।

जन्मदिवस पर शिक्षण संस्थानों में लगाए पौधे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शिक्षण संस्थानों में पौधारोपण किया गया। डा. एमपीएस ग्रुप अॉफ इंस्टीट्यूशंस में डा.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो.अशोक मित्तल ने 50 पीपल के पौधे लगाए। प्रो. मित्तल ने जन्मदिवस को सामाजिक सराकोर के रूप में मनाने के लिए संस्थान के अध्यक्ष स्कवाड्रन लीडर एके सिंह को बधाई दी।विशिष्ट अतिथि पूरन डावर थे। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डा.रामवीर सिंह चौहान ने पौधारोपण को महत्वपूर्ण पहल बताते हुए पौधों की सही देखभाल करने पर जोर दिया। संस्थान के निदेशक डा. सीपी गुप्ता ने अतिथियों का अभिनंदन किया। एमपीएस स्कूल के प्रधानाचार्य चार्ल्स क्लैरेन्स ने धन्यवाद प्रेषित किया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा.प्रबल प्रताप सिंह ने किया।

डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय परिसर में भी कुलपति प्रो. अशोक मित्तल ने पौधारोपण किया। उनके साथ कुलसचिव डा. अंजनी कुमार मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक डा. राजीव कुमार, डा. बीडी शुक्ला, प्रो. लवकुश मिश्रा ने भी पीपल के पौधे लगाए। श्रीमती बीडी जैन कन्या महाविद्यालय, बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय, आरबीएस कॉलेज, बीवीआरआई बिचपुरी, डीएवी कालेज कुंडौल, सिद्धिविनायक कॉलेज, कृष्णा कॉलेज में भी पौधे लगाए गए।

chat bot
आपका साथी