मुख्‍यमंत्री योगी ने किया वृंदावन में भव्‍य भक्ति वेदांत मंदिर का लोकार्पण Agra News

नागर शैली में बनकर तैयार हुआ है भक्ति वेदांत मंदिर।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 04:38 PM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 09:14 PM (IST)
मुख्‍यमंत्री योगी ने किया वृंदावन में भव्‍य भक्ति वेदांत मंदिर का लोकार्पण Agra News
मुख्‍यमंत्री योगी ने किया वृंदावन में भव्‍य भक्ति वेदांत मंदिर का लोकार्पण Agra News

आगरा, जेएनएन। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ वृंदावन में भक्ति वेदांत मंदिर के लोकार्पण समारोह में पहुंच चुके हैं। इससे पूर्व वे राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ रामकृष्‍ण मिशन सेवाश्रम में शारदा ब्‍लॉक के लोकार्पण्‍ा में शामिल थे। सुबह 9:20 बजे सीएम ने राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ राष्‍ट्रपति की अगुवाई आगरा एयरपोर्ट पर की थी। इसके बाद वे राष्‍ट्रपति के काफिले के साथ ही वृंदावन आ गए थे। यहां रामकृष्‍ण मिशन सेवाश्रम के कार्यक्रम में शामिल होने के साथ बांके बिहार मंदिर, निकुंज वन और अक्षय पात्र भी गए थे। राष्‍ट्रपति के आगरा रवाना होने के बाद मुख्‍यमंत्री भक्ति वेदांत मंदिर पहुंचे हैं। बता दें कि भक्तिवेदांत मंदिर नागर शैली में बनकर तैयार हुआ है। इसका निर्माण संत रामकमल दास के सानिध्‍य में हुआ है।  

chat bot
आपका साथी