गड्ढे में दबाए गए बच्चे के शव की नहीं हुई शिनाख्त

तंत्र-मंत्र के चक्कर में बलि देने का मामला पिनाहट पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ग्रामीणों समेत कई आटो चालकों से की गई पूछताछ नहीं मिला सुराग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:15 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:15 AM (IST)
गड्ढे में दबाए गए बच्चे के शव की नहीं हुई शिनाख्त
गड्ढे में दबाए गए बच्चे के शव की नहीं हुई शिनाख्त

जागरण टीम, आगरा। पिनाहट के जोधपुरा गांव से सटे चंबल के बीहड़ में गड्ढे में दबाए गए तीन साल के बच्चे के शव की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है। तंत्र-मंत्र के चक्कर में बच्चे की बलि देने की आशंका के बीच पुलिस सोमवार को जांच में जुटी रही। कई आटो चालकों से भी पूछताछ की गई लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि जो महिला व उसके तीन साथी आटो से बीहड़ इलाके में पहुंचे थे, उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया।

एसओ पिनाहट प्रदीप कुमार चतुर्वेदी के निर्देशन में सोमवार को भी टीम घटनास्थल पर पहुंचे और गड्ढे व आसपास के इलाके को चेक किया लेकिन अन्य कोई सुराग नहीं मिला। एसओ का कहना है कि चंबल बीहड़ के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है। आसपास गांवों के लोगों से भी जानकारी ली जा रही है। उनके मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। शनिवार को तीसरे पहर चार बजे आटो में सवार महिला व तीन लोग बीहड़ इलाके में पहुंचे थे। महिला की गोद में बच्चा भी था। कुछ देर बाद लौटते समय उसकी गोद में बच्चा नहीं था। पुलिस को मौके से सुलगती अगरबत्ती, चाकू आदि मिला था। गड्ढे से बरामद शव भी लाल व सफेद कपड़े से लिपटा हुआ था। बार्डर के थानों मे दी गयी सूचना

पिनाहट क्षेत्र की सीमा मध्यप्रदेश और राजस्थान से जुड़ी है। इस केस के सामने आने के बाद पिनाहट पुलिस ने मध्यप्रदेश और राजस्थान की पुलिस से भी जानकारी साझा की है। पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि उक्त महिला व उसके साथी सीमावर्ती किसी राज्य से यहां आए हों। फिलहाल जांच की जा रही है। हादसे में बाइक सवार की मौत, पत्नी घायल

जागरण टीम, आगरा। जयपुर हाईवे पर सोमवार दोपहर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। कागारौल के बघा गांव निवासी राजबहादुर (45) बाइक से शाहगंज से किरावली की ओर जा रहे थे। उनके साथ पत्‍‌नी रेनू भी थीं। मलपुरा क्षेत्र में जयपुर हाईवे पर सहारा गांव के समीप पीछे से आए वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में दंपती उछलकर दूर जा गिरे। सिर में चोट लगने के बाद दंपती को अस्पताल भिजवा दिया गया। वहां उपचार के दौरान राजबहादुर की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक महिला का उपचार चल रहा है।

chat bot
आपका साथी