प्रत्याशियों का बीपी घटा रही सूरज की तल्खी, जानिए कैसे

धूप में कुछ देर खड़े होने पर ही चकरा रहा सिर पारा 40 डिग्री से ऊपर पहुंचा गर्मी से बेहाल

By Edited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 10:00 AM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 01:20 PM (IST)
प्रत्याशियों का बीपी घटा रही सूरज की तल्खी, जानिए कैसे
प्रत्याशियों का बीपी घटा रही सूरज की तल्खी, जानिए कैसे

आगरा, जागरण संवाददाता। सूरज के तेवर तीखे हो गए हैं। धूप चुभ रही है। शनिवार दोपहर को तेज धूप में कुछ देर के लिए खड़े होने पर सिर चकराने लगा। ऐसे में चुनाव का प्रचार में जुटे प्रत्याशियों और समर्थकों का पानी की कमी होने से ब्लड प्रेशर कम हो रहा है। घबराहट और बेहोश हो रहे हैं। गर्मी में घंटों प्रचार, वायरल बुखार से पीड़ित मधुमेह रोगी विधायक की 10 अप्रैल को हार्ट अटैक से मौत हो गई। शनिवार को प्रचार के दौरान आगरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीता हरित की तबीयत बिगड़ गई, उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। प्रचार में जुटे अन्य प्रत्याशी और समर्थकों की तबीयत भी बिगड़ रही है। सुबह से तेज धूप के साथ गर्म हवा चलती रही। सूरज के तीखे तेवर से धूप में खड़ा होना मुश्किल हो गया, 45 मिनट से ज्यादा देर तक धूप में खड़े होने पर चक्कर आने लगे। अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को तेज धूप से तापमान में और बढ़ोत्तरी होगी।

मधुमेह रोगी खाना न खाने पर हो सकते हैं बेहोश

मधुमेह रोगियों को शुगर का स्तर नियंत्रित रखने के लिए दवाएं दी जाती हैं। यह 24 घंटे काम करती हैं, ऐसे में मधुमेह रोगी निर्धारित समय पर खाना खाते रहें। वे खाना नहीं खाते हैं, कम खाना खाते हैं तो शुगर का स्तर कम हो सकता है और बेहोश हो सकते हैं। पसीना निकलने से ब्लड प्रेशर हो रहा कम गर्मी में पसीना अधिक आता है। इससे ब्लड वाल्यूम कम हो जाता है और ब्लड प्रेशर कम होने लगता है। इस मौसम में हृदय रोगियों को ब्लड प्रेशर की दवा की डोज कम करनी पड़ती है, कुछ केस में बिना दवा के भी ब्लड प्रेशर कंट्रोल हो सकता है। इसलिए डॉक्टर से परामर्श ले लेना चाहिए।

65 वर्ष से अधिक के न चलें पैदल

इस मौसम में प्रत्याशी के साथ प्रचार करा रहे 65 वर्ष से अधिक उम्र के समर्थक धूप में पैदल चलने से बचें। वे हीट एग्जास्ट और हीट स्ट्रॉक के शिकार हो सकते हैं, इससे मौत तक हो सकती है।

प्रचार कर रहे प्रत्याशी और समर्थक ये करें

- शरीर को पूरी तरह से ढक कर बाहर निकलें, आंखों पर चश्मा लगा लें।

- थोड़ी-थोड़ी देर बाद ठंडा पानी पीते रहें। शिकंजी, छाछ सहित तरल पदार्थो का सेवन अधिक करें।

- बाजार का खाना न खाएं, इससे डायरिया और उल्टी हो सकती हैं। अपने साथ घर से खाना लेकर चलें।

- धूप में प्रचार के दौरान बीच में ब्रेक ले लें और 20 से 30 मिनट तक ठंडी हवा में बैठ जाएं।

विशेषज्ञों की राय

प्रत्याशी और समर्थक प्रचार के दौरान ठंडा पानी पीते रहें, मधुमेह और हृदय रोगी हैं तो डॉक्टर से परामर्श ले लें।

-डॉ. अतुल कुलश्रेष्ठ, फिजीशियन

इस मौसम में हीट एग्जास्ट और क्रैंप के मरीज आ रहे हैं, पानी की कमी न होने दें। यह घातक हो सकता है।

- डॉ. मृदुल चतुर्वेदी, फिजीशियन एसएन मेडिकल कॉलेज

chat bot
आपका साथी