CoronaVirus: आगरा में संक्रमण में तेज उछाल, एक साथ बढ़े 19 मरीज, अब 84 केस

पहली बार इतनी तादाद में सामने आए मामले। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा गुरुवार सुबह पहुंचा 84 पर। हालात चिंताजनक। आगरा अति संवेदनशील श्रेणी में।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 09:10 AM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 08:15 PM (IST)
CoronaVirus: आगरा में संक्रमण में तेज उछाल, एक साथ बढ़े 19 मरीज, अब 84 केस
CoronaVirus: आगरा में संक्रमण में तेज उछाल, एक साथ बढ़े 19 मरीज, अब 84 केस

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण के हालात अब ताजनगरी में चिंताजनक होते जा रहे हैं। बुधवार को कोरोना संक्रमण की शिकार बुजुर्ग महिला की मौत के बाद गुरुवार सुबह बड़ी खबर आई है। एक साथ 19 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से छह केस आगरा दिल्‍ली हाइवे पर भगवान टॉकीज के पास स्थित अस्पताल के हैं और पांच जमाती हैं। ताजनगरी में कुल केस 84 हो गए हैं। सुबह नौ बजे समाचार लिखे जाने तक अन्‍य मरीजों का विवरण नहीं मिल पाया था।

जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने गुरुवार सुबह कोरोना संक्रमण के शिकार नए लोगों का आंकड़ा जारी किया है। जमातियों में मर्ज का इजाफा हुआ है, वहीं नया चिंता का केंद्र हाईवे स्थित प्राइवेट अस्‍पताल बन गया है। जहां काेरोना पॉजीटिव महिला का इलाज किया गया था, बाद में उसे मथुरा शिफ्ट कर दिया गया। यह खबर आने के साथ अस्‍पताल को सील कर दिया गया था और यहां तैनात स्‍टाफ की जांच कराई गई थी। इनमें से छह लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं पांच जमातियों के भी बढ़ने से अब आगरा में कोरोना संक्रमित जमातियों की संख्‍या 43 पर पहुंच गई है। हालांकि सभी जमाती पहले से ही क्‍वारंटाइन सेंटर में रखे गए हैं। अस्‍पताल के स्‍टाफ से जुड़े अन्‍य पारिवारिक सदस्‍यों का भी कोरोना टेस्‍ट कराए जाने की संभावना है। अन्‍य संक्रमितों में से कमलानगर की जिस महिला की मृत्‍यु हुई है, तीन उनके परिवार के सदस्य हैं। मंटोला की जो महिला पॉजिटिव पाई गई थी, दो लोग उसके परिवार से संबंधित हैं। 

इससे पहले ताजनगरी में कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज करने वाले निजी चिकित्सक, चांदी कारोबारी की 76 साल की मां, छह जमाती सहित मंगलवार को 10 नए कोरोना के केस आने के बाद बुधवार सुबह भी दो और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 84 पहुंच गई है, इसमें से आठ ठीक हो चुके हैं और 66 का इलाज चल रहा है।

ये है आगरा का ताजा हाल

आगरा में कोरोना संक्रमित मरीज- 84

जमात और उनके संपर्क में आए लोग- 43

विदेश से लौटे- 8

यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

3 मार्च जूता कारोबारी, उनके दोनों बेटे, पुत्रवधू, नाती।

7 मार्च जूता कारोबारी की फैक्‍ट्री में मैनेजर।

8 मार्च जूता कारोबारी की फैक्‍ट्री में मैनेजर की पत्नी।

13 मार्च बेंगलुरू से अपने मायके रेलवे कॉलोनी आई युवती।

26 मार्च अमेरिका से लौटा डॉक्टर का बेटा।

27 मार्च लंदन से लौटी आटोमोबाइल कारोबारी की बेटी।

29 मार्च इंग्लैंड से लौटा कॉलेज संचालक का बेटा।

1 अप्रैल कोरोना संक्रमित बेटे के डॉक्टर पिता।

3 अप्रैल सात जमाती और जीवनी मंडी क्षेत्र के दुबई से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि।

4 अप्रैल घटिया आजम खां निवासी युवक के साथ जमाती और उनके संपर्क आए लोगों सहित 25 में कोरोना की पुष्टि।

5 अप्रैल जीवनी मंडी क्षेत्र में दुबई से लौटे युवक की मां और भाई, जगदीशपुरा के चांदी कारीगर में कोरोना की पुष्टि।

6 अप्रैल, रकाबगंज क्षेत्र के हॉस्पिटल के दो टेक्नीशियन, दुबई से लौटा व्यापारी, जमाती सहित पांच में कोरोना की पुष्टि।

7 अप्रैल, 10 मामलों में कोरोना की पुष्टि।

8 अप्रैल, दो नए मामलों में कोरोना की पुष्टि।

9 अप्रैल, 19 मामले में पुष्टि।

09/04/2020 तक कुल- 84 में हो चुकी है कोरोना की पुष्टि, आठ हुए ठीक। 

chat bot
आपका साथी