दनादन हो रहीं लूट की वारदातें, पुलिस ने लिया बाइकर्स को अपने निशाने पर

पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई से बाइकर्स में हड़कंप। एक दर्जन हिरासत में।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 16 May 2019 11:05 AM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 11:07 AM (IST)
दनादन हो रहीं लूट की वारदातें, पुलिस ने लिया बाइकर्स को अपने निशाने पर
दनादन हो रहीं लूट की वारदातें, पुलिस ने लिया बाइकर्स को अपने निशाने पर

आगरा, जेएनएन। लगातार हो रही लूट की घटनाओं का पता लगाने में अब तक नाकाम पुलिस ने दूसरा तरीका अपनाया है। तेज रफ्तार में बाइकों पर फर्राटा भर रहे बाइकर्स को पकडऩे के लिए नाकेबंदी शुरू कर दी है। संपर्क मार्गों पर गुजरने वाले बाइक सवार पुलिस के निशाने पर हैं। एक दर्जन से ज्यादा युवाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

मैनपुरी में बीते कुछ दिनों से लूट की घटनाओं में अचानक हुए इजाफे के बाद इनके खुलासे के लिए पुलिस अब तक हवा में तीर चला रही है। घटनाओं का जल्द राजफाश करने के लिए एसपी ने थाना पुलिस के अतिरिक्त क्राइम ब्रांच टीम को भी लगाया है। लूट के लिए बदनाम स्थानों को चिन्हित कर यहां पर सादा वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। बीते दो दिनों से कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर पुलिस ने अपाचे व पल्सर बाइक सवार एक दर्जन से ज्यादा युवाओं को हिरासत में लिया है। इन संदिग्धों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल लूट की घटनाओं के संबंध में पुलिस के हाथ खाली हैं। इंस्पेक्टर पीआर शर्मा ने बताया कि बाइकर्स गैंग की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार गश्त कराई जा रही है। जल्द ही लूट की घटनाओं का खुलासा किया जाएगा। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी