Bed Entrance 2020: Bed के छात्रों के लिए जरूरी खबर, इस वजह से टली काउंसलिंग

Bed Entrance 2020राज्य विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं न होने से टली काउंसलिंग। शासन ने समिति से मांगी है नई तिथियां आज होगी बैठक।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 08:04 AM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 08:04 AM (IST)
Bed Entrance 2020: Bed के छात्रों के लिए जरूरी खबर, इस वजह से टली काउंसलिंग
Bed Entrance 2020: Bed के छात्रों के लिए जरूरी खबर, इस वजह से टली काउंसलिंग

आगरा, जागरण संवाददाता। बीएड कालेजों में प्रवेश के लिए प्रस्तावित काउंसलिंग को फिलहाल टाल दिया गया है। प्रदेश के कई राज्य विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं न होने और नतीजे न आने के कारण यह फैसला लिया गया है।अब यह काउंसलिंग आगामी अक्तूबर माह में आयोजित की जाएगी। प्रदेश के बीएड कालेजों में दाखिले के लिए 431904 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। विगत 9 अगस्त को लखनऊ विवि द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 356946 अभ्यर्थी शामिल हुए। पांच सितंबर को लखनऊ विवि द्वारा नतीजे जारी कर दिए गए हैं।विद्यार्थी प्रवेश के लिए अॉनलाइन या अॉफलाइन काउंसलिंग की तिथि का इंतजार कर रहे थे।बीएड की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि पहले यह काउंसलिंग 21 सितम्बर से प्रस्तावित थी। लेकिन, कई विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं न होने के कारण इसे टालने का फैसला लिया गया है।शासन ने भी हरी झंडी दिखा दी है।नई तिथियों के संबंध में प्रस्ताव मांगा गया है।संभावना जताई जा रही है कि अब अक्तूबर में ही काउंसलिंग शुरू होगी। सोमवार को सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में नई तिथियों पर फैसला लिया जाएगा।इस परीक्षा में केवल आगरा से 19 हजार और अन्य जिलों के मिलाकर कुल 37 हजार परीक्षार्थी थे। 

chat bot
आपका साथी