आगरा के पास सैंया में मिली कारीगर की लाश, दोस्तों पर हत्या करने का शक

15 मई से गायब था जगदीशपुरा का रहने वाला अंकित शाम को आया था किसी का फोन उसके बाद ही निकल गया था घर से। पोस्टमार्टम में सिर में चोट से मौत की पुष्टि। सैंया-लादूखेड़ा मार्ग पर कच्चे रास्ते में मिली थी लाश दोस्तों से पूछताछ कर रही पुलिस।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 08:25 AM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 08:25 AM (IST)
आगरा के पास सैंया में मिली कारीगर की लाश, दोस्तों पर हत्या करने का शक
सैंया में मिली लाश आगरा के जगदीशपुरा में रहने वाले कारीगर की निकली है।

आगरा, जागरण संवाददाता। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र से 15 मई से लापता जूता कारीगर का शव बुधवार को सैंया के लादूखेडा इलाके में मिला था। गुरुवार को पोस्टमार्टम में सिर में चोट लगने से उसकी मौत की पुष्टि हुई। स्वजन ने जूता कारीगर के दोस्तों पर उसकी हत्या का शक जताया है। मामले में पुलिस ने कई दोस्तों को पूछताछ के लिए पकड़ा है।

मूलरूप से हाथरस के मेंडू कस्बे का रहने वाला 20 वर्षीय अंकित पुत्र विनोद कुमार जूता कारीगर था।अंकित अपने बडे भाई हर्ष के साथ मामा छत्रपाल और मामी तनु निवासी सीताराम की बगीची जगदीशपुरा के पास रहते थे। स्वजन ने बताया कि अंकित जूता कारखाना में काम करता था। बड़ा भाई हर्ष पढाई कर रहा है। अंकित के मोबाइल पर 15 मई की शाम को किसी का फोन आया था। जिसके बाद वह घर से निकल गया।

शाम को सात बजे भाई हर्ष ने फोन किया तो अंकित ने बताया कि वह किशोरपुर पुलिया पर मोमोज खाने आया है। जिसके 15 मिनट के बाद ही उसका मोबाइल स्विच आफ हो गया। स्वजन ने बताया कि अंकित जिन दोस्तों के साथ गया था। वह घर लौट आए, लेकिन अंकित नहीं आया। जानकारी करने पर दोस्तों ने अनभिज्ञता जताई। सुराग नहीं लगने पर जगदीशपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी।

बुधवार की शाम को अंकित का शव सैंया में लादूखेड़ा मार्ग पर कच्चे रास्ते में पड़ा मिला। उसकी जेब में मिले आधार व पेन कार्ड की मदद से पुलिस ने शिनाख्त की। मेंडृू पुलिस चौकी को सूचना दी, उसने स्वजन को जानकारी दी। सीओ खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम में अंकित के सिर में चोटें आई हैं। स्वजन ने दोस्तों पर हत्या का शक जताया है। मामले में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी